
ब्रिटेन प्रधानमंत्री चुनाव: बोरिस जॉनसन रेस से हटे, ऋषि सुनक का रास्ता लगभग साफ
क्या है खबर?
ब्रिटेन में होने वाले प्रधानमंत्री चुनाव के लिए भारतीय मूल के दावेदार ऋषि सुनक का रास्ता लगभग साफ हो गया है।
दरअसल, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद को इस रेस से दूर कर लिया है। उन्होंने रविवार को दावेदारी से अपना नाम वापस ले लिया।
बता दें कि बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और लिज ट्रस ने उनकी जगह ही पद संभाला था। अब एक बार फिर वो दावेदारी पेश कर रहे थे।
वजह
जॉनसन ने क्यों वापस लिया नाम?
अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर लौटे बोरिस जॉनसन ने रविवार को दावा किया था कि उन्होंने दावेदारी की रेस में बने रहने के लिए अनिवार्य 100 से अधिक सांसदों का समर्थन जुटा लिया था, लेकिन वो दूसरे दावेदारों ऋषि सुनक और पेन्नी मॉरडोन्ट को राष्ट्रहित में एक साथ आने के लिए राजी नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा, "मेरे पास देने के लिए काफी कुछ है, लेकिन मुझे लगता है अभी इसका उचित समय नहीं है।"
जानकारी
60 सदस्यों ने किया था जॉनसन का समर्थन
भले ही जॉनसन 100 से अधिक सांसदों का समर्थन जुटाने का दावा कर रहे थे, लेकिन 60 से भी कम सांसदों ने सार्वजनिक तौर पर उनका समर्थन किया था। दूसरी तरफ सुनक के पास करीब 130 सासंदों का समर्थन है।
जॉनसन के पीछे हटने के बाद अब सुनक का मुकाबला केवल मॉरडोन्ट से बचा है, लेकिन समर्थन के मामले में वो भी काफी पीछे चल रही हैं। उनके पास अभी तक केवल 29 सांसदों का समर्थन है।
अटकलें
आज ही हो सकता है प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान
मॉरडोन्ट के पास 100 से अधिक सांसदों का समर्थन जुटाने के लिए कम समय बचा है। अगर वो आज दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक इतना समर्थन नहीं जुटा पाती हैं तो सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
हालांकि, जॉनसन का समर्थन करने वाले कुछ उम्मीदवार मॉरडोन्ट के पाले में जा सकते हैं, लेकिन कई समर्थक पहले ही सुनक के पक्ष में आवाज बुलंद कर चुके हैं। मॉरडोन्ट ने आखिर तक रेस में बने रहने के संकेत दिए हैं।
जानकारी
अगर 100 सांसद मॉरडोन्ट का समर्थन कर दें तो क्या होगा?
प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक दावेदारों को 100 सांसदों का अनिवार्य समर्थन जुटाना होगा।
अगर केवल एक ही दावेदार को 100 से अधिक सांसदों का समर्थन मिलता है तो वह सोमवार को नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा।
वहीं अगर एक से ज्यादा दावेदार 100-100 सांसदों का समर्थन जुटा लेते हैं तो कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य ऑनलाइन वोटिंग करेंगे, जिसका नतीजा शुक्रवार को सामने आएगा।
ऐसे में रेस में बने रहने के लिए मॉरडोन्ट को 100 सांसदों का समर्थन जरूरी है।
जानकारी
रविवार को सुनक ने किया उम्मीदवारी का ऐलान
रविवार को सुनक ने आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ट्विटर पर बयान जारी करते हुए उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं से देश के सामने खड़ी समस्याओं का समाधान करने का मौका मांगा।
सुनक ने कहा कि वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने मौजूदा दौर के कठिनतम समय में अर्थव्यवस्था की नैया पार लगाने में मदद की, लेकिन अभी चुनौतियां उससे भी बड़ी हैं और इसलिए मौका भी बड़ा है।