बांग्लादेश: शेख हसीना के बाद खालिदा जिया ने भी देश छोड़ा, लग रही हैं ये अटकलें
क्या है खबर?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया ने भी देश छोड़ दिया है।
वे 8 जनवरी की रात इलाज के लिए लंदन रवाना हो गई हैं। उन्हें लंदन भेजने के लिए कतर के अमीर ने खास विमान भेजा था। लंदन में खालिदा ने करीब 7 साल बाद अपने बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की।
खालिदा के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से ही कई अटकलें लग रही हैं।
वजह
लंदन क्यों गई खालिदा?
BNP के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा, "खालिदा झूठे मुकदमों में 6 साल से जेल में थीं। इस दौरान वह गंभीर रूप से बीमार थीं। उन्हें इलाज की जरूरत थी। हम शेख हसीना की सरकार से विदेश में इलाज के लिए आग्रह करते रहे, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी।"
खालिदा इससे पहले 2017 में भी आंख का इलाज कराने लंदन गई थीं। उनके बेटे तारिक कई सालों से लंदन में रह रहे हैं।
यूनुस
सत्ता पर बढ़ती जा रही है यूनुस की पकड़?
हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद उम्मीद थी कि बागडोर खालिदा या उनके बेटे तारिक के हाथों में होगी। लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद भी मोहम्मद यूनुस मुख्य सलाहकार के रूप में सत्ता पर कब्जा कर बैठे हैं।
आरोप हैं कि यूनुस चुनाव कराने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं और सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। जानकार कह रहे हैं कि जल्द चुनाव नहीं हुए तो यूनुस भी निरंकुश शासन की ओर बढ़ सकते हैं।
पत्रकार
BNP को रास्ते से हटाना चाहते हैं यूनुस- बांग्लादेशी पत्रकार
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस ने जल्द चुनाव का वादा किया था। हालांकि, अब वे कह रहे हैं कि सुधार होने के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे।
बांग्लादेश के एक पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने 'एक्स' पर लिखा. 'पहले मोहम्मद यूनुस और उनके छात्र समर्थकों ने शेख हसीना को सत्ता से बाहर किया और अब चुनाव नहीं करा कर ये BNP को भी रास्ते से हटाना चाहते हैं।'
बांग्लादेश
खालिदा के वापस बांग्लादेश नहीं लौटने की भी अटकलें
2007 में बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार ने शेख हसीना को वापस लौटने से रोक दिया था। उनके सामने शर्त रखी गई थी कि वे सक्रिय राजनीति से दूर रहेंगी।
खालिदा के मामले में भी ऐसी ही स्थिति के कयास लगाए जा रहे हैं।
ढाका विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जुबैदा नसरीन ने BBC बांग्ला से कहा, ''नेताओं के बीच इस पर सबसे ज्यादा चर्चा है कि क्या खालिदा जिया इलाज के बाद सामान्य तरीके से वापस आ पाएंगी या दिक्कत होगी।"
बयान
क्या कह रहे हैं BNP नेता?
BBC बांग्ला से बात करते हुए BNP स्टैंडिंग समिति के सदस्य डॉक्टर मुशर्रफ हुसैन ने कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि खालिदा जिया इलाज से ठीक होने के बाद देश का नेतृत्व करने आएंगी।"
वहीं, BNP एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य सैयद हुसैन अलाल ने कहा, "बांग्लादेश के लोग शायद निराश होंगे, क्योंकि अतीत के अनुभव बहुत खराब रहे हैं, लेकिन हमें डरने की जरूरत नहीं है। फिर भी हम सतर्क हैं।"