अमेरिका में फिर जॉर्ज फ्लायड जैसी घटना; पुलिस ने दबाई अश्वेत की गर्दन, मौत
अमेरिका के ओहियो में पुलिसकर्मियों द्वारा एक अश्वेत व्यक्ति को जमीन पर गिराकर काबू करने के प्रयास में उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम फ्रैंक टायसन बताया जा रहा है और उस पर कार दुर्घटना में शामिल होने का आरोप था। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी टायसन की गर्दन पर घुटना रखकर उसे दबोच रहे हैं, जिसके बाद शख्स कहता है कि वो सांस नहीं ले पा रहा है।
पुलिस ने जारी किया घटना का वीडियो
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कैंटन पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए 36 मिनट के वीडियो में पुलिसकर्मी बिजली के खंभे से टकराई एक कार के पास आते हुए दिखाई देते हैं। यहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी पुलिस को बताते हैं कि कार ड्राइवर पास के बार में छिपा है। इसके बाद पुलिसकर्मी बार में जाते हैं और टायसन को पकड़ने की कोशिश करते हैं, जिस पर टायसन बोलता है कि ये मुझे मारने को कोशिश कर रहे हैं।
गर्दन दबाने पर टायसन ने कहा- सांस नहीं ले पा रहा
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी टायसन को जमीन पर गिरा देते हैं और हथकड़ी लगा देते हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर बैठकर गर्दन के पास घुटना रखे हुए दिखाई देता है। टायसन बार-बार कहता है, "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं, मैं अपनी गर्दन नहीं घुमा पा रहा।" कुछ देर संघर्ष करने के बाद टायसन हलचल करना बंद कर देता है। बाद में पुलिसकर्मी उसे कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन (CPR) देते हैं।
हाल ही में जेल से रिहा हुआ था टायसन
थोड़ी ही देर बाद पुलिसकर्मी टायसन को क्लीवलैंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाते हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रॉयटर्स के अनुसार, पुलिसकर्मियों की पहचान ब्यू शोएनेगे और कैमडेन बर्च के रूप में हुई है। जांच होने तक दोनों पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। टायसन को अपहरण और चोरी के मामले में 24 साल की सजा हुई थी। वो 6 अप्रैल को ही जेल से रिहा हुआ था।
ताजा हुई जॉर्ज फ्लायड घटनाक्रम की यादें
2020 में इसी तरह के घटनाक्रम में पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड नामक अश्वेत शख्स को 9 मिनट तक घुटने से दबाए रखा था। इस दौरान फ्लायड पुलिस से "मैं सांस नहीं ले पा रहा" कहते दिख रहे थे। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में श्वेत बनाम अश्वेत की बहस छिड़ गई थी और पूरे देश में प्रदर्शन हुए थे, जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।