LOADING...
बांग्लादेश में रबींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हिंसक भीड़ का हमला, पथराव किया
बांग्लादेश में रबींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमला (तस्वीर: एक्स/@MayukhDuke)

बांग्लादेश में रबींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हिंसक भीड़ का हमला, पथराव किया

लेखन गजेंद्र
Jun 12, 2025
02:59 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में स्थित नोबेल पुरस्कार विजेता रबींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर 'रबींद्र कचहरीबाड़ी' पर हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया और घर पर पत्थर फेंके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पार्किंग शुल्क को लेकर कर्मचारियों से किसी आगंतुक का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पथराव किया गया है। घर को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसका आकलन नहीं किया गया है। बांग्लादेश के अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

बांग्लादेश मीडिया के मुताबिक, 8 जून को बांग्लादेशी प्रवासी शाह नवाज अपने परिवार के साथ कचहरीबाड़ी गए थे, जहां प्रवेश द्वार पर बाइक पार्किंग शुल्क को लेकर उनका कर्मचारी से झगड़ा हो गया। नवाज ने संग्रहालय के लिए टिकट लिया और पार्किंग भुगतान किया, लेकिन उसे रसीद नहीं मिली। इसके बाद जब मुख्य द्वार पर उससे रसीद मांगी गई तो वह दिखा नहीं सका। इसको लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा शुरू हो गया।

विवाद

नवाज को कमरे में बंद कर पीटा, स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

नवाज को कर्मचारियों और संरक्षक ने कार्यालय में बुलाया, इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई। उनको स्थानीय नेताओं ने बचाया। घटना से स्थानीय लोग नाराज हो गए। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया। इसके बाद समूह ने कचहरीबाड़ी पर धावा बोल दिया। सभागार में तोड़फोड़ की गई और खिड़कियों के शीशे, दरवाजे, फर्नीचर तोड़ दिया। संस्थान के निदेशक पर भी हमला किया गया है। मामले में 10 नामजद आरोपियों सहित 50-60 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

निंदा

भाजपा ने यूनुस सरकार की निंदा की, जांच के लिए टीम गठित

बांग्लादेश के पुरातत्व विभाग ने हमले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की है। कचहरीबाड़ी कुछ दिन तक कचहरीबाड़ी बंद रहेगा। कचहरीबाड़ी पर हमले को लेकर भारत में भाजपा मुहम्मद यूनुस सरकार पर हावी है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि यह सिर्फ स्मारक पर हमला नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा और टैगोर के समावेशी दर्शन पर हमला था, जिसमें जमात-ए-इस्लामी और हिफाजत-ए-इस्लाम शामिल थे। हमले में BNP नेता और छात्रों पर भी आरोप लगाया है।

ट्विटर पोस्ट

तोड़फोड़ का वीडियो

जानकारी

यहां कई नाटक और उपन्यास लिख चुके हैं टैगोर

रवींद्र कचहरीबाड़ी का शाब्दिक अर्थ 'टैगोर का एस्टेट ऑफिस घर' है। टैगोर का परिवार शहजादपुर उपजिला में संपत्ति देखरेख करता था। अब यह हवेली स्मारक संग्रहालय है। हवेली को उनके पिता ने खरीदा था। यहां उन्होंने कई नाटक और उपन्यास लिखे थे।