LOADING...
बांग्लादेश के वायुसेना हवाई अड्डे पर उपद्रवियों का हमला, गोलीबारी में 1 की मौत
बांग्लादेश वायुसेना हवाई अड्डे पर उपद्रवियों का हमला (फाइल तस्वीर)

बांग्लादेश के वायुसेना हवाई अड्डे पर उपद्रवियों का हमला, गोलीबारी में 1 की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 24, 2025
02:37 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार शहर में स्थित वायुसेना हवाई अड्डे पर सोमवार को उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बांग्लादेश सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया है कि हमला पास के समिति पाड़ा इलाके से कुछ उपद्रवियों ने किया है। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। मृतक 30 वर्षीय स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर है, जिसकी गोली लगने से मौत हुई है।

हमला

वायुसेना को स्थिति संभालने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी

बंदूकधारी उपद्रवियों के हमले के बाद हालात को संभालना मुश्किल पड़ा गया। वायुसेना को स्थिति संभालने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वायुसेना की वर्दी पहने जवान को लोगों पर जवाबी गोलीबारी करते दिख रहे हैं। इलाके को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है और सुरक्षा कड़ी कर दी है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो