शेख हसीना ने बांग्लादेश लौटने का संकल्प लिया, मुहम्मद यूनुस बोले- मुकदमा चलाने को तैयार
क्या है खबर?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस को गुंडा कहते हुए वापस लौटने का संकल्प लिया, जिस पर ढाका ने जवाब दिया है।
भारत में रह रहीं हसीना ने सोमवार को छात्र विद्रोह के दौरान मारे गए 4 पुलिसकर्मियों की विधवाओं के साथ ज़ूम पर आमने-सामने बातचीत की।
इस दौरान अपदस्थ नेता ने उनके दुखद नुकसान पर संवेदना व्यक्त की और लौटने पर क्षतिपूर्ति और बदला लेने का वादा किया।
बयान
क्या बोलीं शेख हसीना?
हसीना ने कहा, "हत्याएं मुझे सत्ता से बाहर करने की उनकी सावधानीपूर्वक साजिश का हिस्सा थीं। मैं वापस आऊंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौत का बदला लूंगी।"
उन्होंने यूनुस पर सभी जांच समितियों को भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अंतरिम सरकार ने लोगों की हत्याओं के लिए आतंकवादियों को छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा, "वे बांग्लादेश को नष्ट कर रहे हैं। ईश्वर ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए जीवित रखा है, मैं आकर न्याय सुनिश्चित करूंगी।"
बयान
मुहम्मद यूनुस को कहा गुंडा
नम आंखों से हसीना ने कहा कि हिंसक प्रदर्शन में 450 पुलिस स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया और ये हत्याएं उनको सत्ता से बाहर करने की उनकी सोची-समझी साजिश का हिस्सा थीं।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "गुंडा यूनुस और अन्य जिन्होंने इन हत्याओं को अंजाम दिया, उन्हें बांग्लादेश की धरती पर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि सत्ता हड़पने वाली सरकार को जाना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि लोग उन्हें बाहर करें।
जवाब
मुहम्मद यूनुस ने क्या दिया जवाब?
हसीना की जूम कॉल के तुरंत बाद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि हसीना का भारत से प्रर्त्यपण बांग्लादेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आलम ने कहा कि हसीना को प्रत्यर्पित करने का प्रयास जारी रखेंगे ताकि उन पर व्यक्तिगत रूप से मुकदमा चलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और कुछ मानवाधिकार समूहों की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद भारत पर प्रर्त्यपण का दबाव बढ़ गया है, आवामी लीग का भविष्य जनता-राजनीतिक दल तय करेंगे।
प्रवास
5 अगस्त से दिल्ली में हैं हसीना
पिछले साल बांग्लादेश में शुरू हुए सत्ता विरोध छात्र आंदोलन के बाद हसीना को अपनी छोटी बहन शेख रिहाना के साथ देश छोड़ना पड़ा और वह 5 अगस्त को वायुसेना के विमान से भारत आ गई थीं।
तब से हसीना दिल्ली में हैं और यहां से फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करती हैं।
उनके खिलाफ बांग्लादेश की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। बांग्लादेश सरकार उनके प्रत्यर्पण के प्रयास कर रही है।