बांग्लादेश: शेख हसीना समेत पूर्व सांसदों का राजनयिक पासपोर्ट रद्द किया गया, क्या पड़ेगा असर?
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक महत्वपूर्ण लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत सभी पूर्व सांसदों को जारी राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है। यह फैसला बांग्लादेश के गृह विभाग ने लिया है। राजनयिक पासपोर्ट शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान सभी सांसदों को जारी किए गए थे। इनको रद्द करने का फैसला अंतरिम सरकार के एक बड़े प्रयास को रेखांकित करता है, जिसमें देश की कूटनीतिक और राजनीतिक ढांचे को पुनः परिभाषित करना शामिल है।
राजयनिक पासपोर्ट रद्द होने से क्या पड़ेगा असर?
जानकारी के मुताबिक, राजनयिक पासपोर्ट धारकों को कुछ देशों में वीजा-मुक्त यात्रा सहित विभिन्न विशेषाधिकार प्रदान होते हैं। पासपोर्ट रद्द होने के बाद पूर्व मंत्रियों और सांसदों को अन्य देशों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा बांग्लादेश सरकार की ओर से नहीं दी जाएगी। इसका असर शेख हसीना पर पड़ेगा या नहीं, इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कई अन्य प्रमुख निर्णय ले सकती है।
भारत में हैं शेख हसीना
बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सत्ता विरोध प्रदर्शन और हिंसा शुरू होने पर शेख हसीना अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत आ गई थीं। शेख परिवार की दोनों महिलाएं 5 अगस्त से दिल्ली में हैं और उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। दोनों बहनों ब्रिटेन समेत अन्य यूरोपीय देशों में शरण मांग रही हैं, जबकि अभी तक कहीं से मंजूरी नहीं मिली है। दूसरी तरफ, बांग्लादेश भी हसीना के प्रत्यर्पण का दबाव बना रहा है।