बांग्लादेश: भारत के खिलाफ PoK आतंकवादियों को धन मुहैया कराने वाला पूर्व मंत्री कोर्ट से रिहा
बांग्लादेश की कोर्ट ने भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने में शामिल रहे पूर्व मंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के सदस्य अब्दुस सलाम पिंटू को रिहा कर दिया है। पिंटू पर आरोप था कि उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और बांग्लादेश से आतंकवादियों को फंड मुहैया कराया था। वह पिछले 17 साल से जेल में बंद था। पिंटू को हाई कोर्ट ने बरी किया है। उसे 2008 में तमाम आरोपों में जेल भेजा गया था।
भारत के खिलाफ लगातार रची थी साजिश
खबरों के मुताबिक, पिंटू ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी (हूजी) की मदद की थी, ताकि भारत के खिलाफ आतंकी हमले किए जा सकें। उसने भारत में आतंकी हमलों के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में हूजी के हथियारों की खरीद, भर्ती और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहायता करने में अहम भूमिका निभाई थी। पिंटू पर आरोप है कि उसने हूजी को मदरसा छात्रों को हथियार देने और विस्फोट का प्रशिक्षण देने के लिए पैसे दिए थे।
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर ग्रेनेड हमले की रची थी साजिश
पूर्व मंत्री पिंटू पर आरोप था कि उसने 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर ग्रेनेड हमले की साजिश रची थी, जिसके लिए उसे मौत की सजा भी सुनाई गई थी। ग्रेनेड हमला मामले के जांच अधिकारी ने 2021 में ढाका की कोर्ट को बताया कि पिंटू ने हूजी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिए हथियार हासिल करने में मदद की थी। बता दें, कोर्ट इससे पहले एक अन्य पूर्व मंत्री लुत्फोज्जमान बाबर को भी बरी कर चुका है।
क्या है हूजी संगठन?
पाकिस्तान स्थित हूजी भारत के साथ बांग्लादेश, इजरायल, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका में भी एक घोषित आतंकवादी संगठन है। उसने भारत में कई आतंकी हमले किए हैं, जिसमें 2006 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोर्ट परिसर में बम विस्फोट, 2007 में अजमेर शरीफ दरगाह में बम विस्फोट और 2011 में दिल्ली में बम विस्फोट शामिल है। हूजी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकवादी समूहों के साथ काम करता है। इसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का समर्थन है।
बांग्लादेश में जारी है कट्टरपंथियों की रिहाई
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद से बांग्लादेश में कई कट्टरपंथियों की रिहाई हो चुके हैं और वे खुलेआम घूमते देखे गए हैं। कुछ समय पहले अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी समूह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के प्रमुख जशीमुद्दीन रहमानी को भी रिहा कर दिया गया है। बता दें, अब्दुस सलाम पिंटू BNP की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के शासन में सूचना, उद्योग और शिक्षा उपमंत्री के रूप में कार्यरत थे।