Page Loader
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई गंभीर रूप से बीमार, बेटे को उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी- रिपोर्ट 
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई कथित तौर पर गंभीर रूप से बीमार हैं

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई गंभीर रूप से बीमार, बेटे को उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी- रिपोर्ट 

लेखन आबिद खान
Oct 27, 2024
06:37 pm

क्या है खबर?

इजरायल के साथ तनाव के बीच ईरान के लिए एक और बुरी खबर है। दावा किया जा रहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई कथित तौर पर गंभीर रूप से बीमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खामेनेई की चिकित्सा स्थिति के बीच उनके उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई के दूसरे सबसे बड़े बेटे मोजतबा खामेनेई के उनका उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट

उत्तराधिकारी चुनने में IRGC की होगी अहम भूमिका

इजरायल के अखबार येरूशलम पोस्ट ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खामेनेई कथित तौर पर गंभीर रूप से बीमार हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खमेनेई की गंभीर चिकित्सा स्थिति ने उनके उत्तराधिकार पर 'शांत लड़ाई' पैदा कर दी है। इसमें यह भी कहा गया कि खामेनेई का उत्तराधिकारी चुनने में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

बयान

इजरायली हमलों पर क्या बोले खामेनेई?

वहीं, इजरायली हमले पर खामेनेई ने कहा कि इसे न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न कम करके आंका जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "ईरान को इजरायल की आक्रामकता का जवाब देने का अधिकार है। इजरायली शासन की गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्हें ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत एवं इच्छाशक्ति के बारे में समझाना जरूरी है। यह तय करना प्राधिकारियों का काम है कि ईरानी लोगों की इच्छाशक्ति और ताकत के बारे में इजराइली शासन को कैसे समझाया जाए।"

परिचय

कौन हैं खामेनेई?

खामेनेई का जन्म 15 जुलाई, 1939 को ईरान के मशहद शहर में हुआ था। वे 1981 से 1989 तक ईरान के राष्ट्रपति और 1989 से ईरान के दूसरे सर्वोच्च नेता हैं। धार्मिक परिवार में जन्में खामेनेई ने ईरान के बड़े धर्मगुरुओं से शिक्षा हासिल की है। इस्लामिक क्रांति से पहले शाह शासन के दौरान वे 6 बार गिरफ्तार भी किए गए। 1981 में खामेनेई पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद से उनका दांया हाथ काम नहीं करता है।

राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुआ था निधन

इसी साल मई में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी मौत हो गई थी। उनके साथ हेलीकॉप्टर में 7 अन्य लोग भी सवार थे और सभी मारे गए थे। रईसी एक बांध का उद्घाटन करने अजरबैजान गए हुए थे। यहां से लौटते हुए तेहरान से करीब 600 किलोमीटर जोल्फा के पास रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद से ही खामेनेई के उत्तराधिकारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।