Page Loader
अर्जेंटीना ने नाबालिगों के लिए लिंग परिवर्तन उपचार और सर्जरी पर प्रतिबंध लगाया 
अर्जेटीना ने नाबालिगों के लिए लिंग परिवर्तन पर रोक लगाई (अनस्प्लैश)

अर्जेंटीना ने नाबालिगों के लिए लिंग परिवर्तन उपचार और सर्जरी पर प्रतिबंध लगाया 

लेखन गजेंद्र
Feb 06, 2025
11:13 am

क्या है खबर?

दक्षिणी अमेरिकी देश अर्जेंटीना ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नाबालिगों के लिए लिंग परिवर्तन उपचार और सर्जरी पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैनुअल एडोर्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रपति जेवियर माइली ने नाबालिगों के लिए लिंग परिवर्तन उपचार और सर्जरी पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। एडोर्नी ने बताया कि महिला जेलों में ट्रांस महिलाओं को रखे जाने पर भी सीमाएं लगाई गई हैं।

फैसला

क्यों लिया गया अचानक यह निर्णय?

अर्जेंटीना ने यह फैसला ब्रिटेन, स्वीडन, फिनलैंड और अमेरिका में ट्रांस अधिकारों में कटौती को देखते हुए यह फैसला लिया है। अर्जेटीना ने इसका उद्देश्य बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना बताया है। एडोर्नी ने बताया कि इस निर्णय से एक उचित प्रणाली सभी महिला कैदियों की सुरक्षा की गारंटी देगी और घृणित लिंग विचारधारा द्वारा फैलाई गई पागलपन को समाप्त करेगी। यह फैसला हार्मोन थेरेपी पर भी लागू होगा। आदेश पर ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है।

विरोध

राष्ट्रपति माइली का विरोध शुरू

राष्ट्रपति माइली ने कुछ दिन पहले स्विट्जरलैंड के दावोस में एक भाषण के दौरान नारीवाद, विविधता, गर्भपात, समावेशिता, पर्यावरणवाद और लिंग विचारधारा पर सवाल उठाते हुए, प्रगतिशील नीतियों को कैंसर कहा था। इसके बाद अर्जेंटीना के लोगों ने LGBT+ अधिकारों के पक्ष में विरोध-प्रदर्शन किया था। अब उसके परिणामस्वरूप राष्ट्रपति ने यह निर्णय़ लिया है। अर्जेंटीना LGBT+ फेडरेशन ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति कानून को संशोधित नहीं कर सकते हैं, इसे बलपूर्वक लागू करना साफतौर पर बाल शोषण है।