हम मानवाधिकार पर भारत को भाषण नहीं दे सकते, हमारे अंदर भी कमियां- अमेरिकी शीर्ष अधिकारी
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) में हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र मामलों के समन्वयक कर्ट कैंपबेल ने कहा कि अमेरिका भारत को मानवाधिकार के मुद्दे पर भाषण नहीं दे सकता। कैंपबेल ने भारत में लोकतंत्र और मानवाधिकार से जुड़े मुद्दे पर कहा, "भारत और अमेरिका जैसे हर समाज में उनकी अपनी चुनौतियां और परेशानियां हैं। सभी देशों में कुछ न कुछ कमियां हैं। सभी आदर्श नहीं। मुझे नहीं लगता अमेरिका इस स्थिति में है कि किसी दूसरे को भाषण दे सकें।"
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत को लेकर क्या बोले कैंपबेल?
रूस और यूक्रेन युद्ध पर कैंपबेल ने कहा, "भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध में सैद्धांतिक रूख अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुद्दे पर साफ बात की है। भारत भी यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंतित हैं। वे मानते हैं कि कई जगह रूस ने ठीक नहीं किया।" चीन के मामले पर कैंपबेल का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच चीन का मामला अहम है, लेकिन सिर्फ इसके सहारे वहां तक नहीं जा सकते जहां दोनों जाना चाहते हैं।