Page Loader
अमेरिका से इस्तांबुल जा रही तुर्की एयरलाइंस के पायलट की उड़ान के दौरान मौत, आपातकालीन लैंडिंग
अमेरिका से इस्तांबुल की तुर्की एयरलाइंस के पायलट की मौत (तस्वीर: विकिमीडिया)

अमेरिका से इस्तांबुल जा रही तुर्की एयरलाइंस के पायलट की उड़ान के दौरान मौत, आपातकालीन लैंडिंग

लेखन गजेंद्र
Oct 10, 2024
11:36 am

क्या है खबर?

अमेरिका से इस्तांबुल के लिए रवाना तुर्की एयरलाइंस के पायलट की उड़ान के दौरान हवा में ही मौत होने से विमान की आपातकालीन लैडिंग करानी पड़ी। घटना के समय विमान अमेरिका के सिएटल शहर से इस्तांबुल जा रहा था। मृतक पायलट 59 वर्षीय इल्सेहिन पेहलीवन है। विमान को आनन-फानन में न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर उतारा गया। तुर्की एयरलाइंस के प्रवक्ता याह्या उस्तुन ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

हादसा

उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद बेहोश हो गया था पायलट

प्रवक्ता ने बताया कि तुर्की एयरलाइन की उड़ान 204 के सिएटल से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट पेहलीवन विमान में बेहोश हो गए थे। इसके बाद दूसरे पायलट और सह-पायलट ने नियंत्रण संभाला। इसके बाद विमान बुधवार को सुबह 6 बजे न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। विमान सिएटल से उड़ान भरने के 8 घंटे बाद न्यूयॉर्क में उतरा था। पायलट को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया।

जांच

2007 से तुर्की एयरलाइंस में काम कर रहे थे पेहलीवन

प्रवक्ता ने बताया कि पेहलीवन 2007 से तुर्की एयरलाइंस के साथ काम कर रहे थे। उनकी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच भी की गई थी, जिसमें ऐसी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं पाई गई, जिसके कारण उन्हें काम करने से रोका जा सके। पायलट की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पायलटों को हर 12 महीने में मेडिकल जांच करानी होती है, जबकि 40 साल से अधिक उम्र के पायलटों को 6 महीने में मेडिकल सर्टिफिकेट नवीनीकरण कराना होता है।