अमेरिका: भारतीय छात्रा जाह्नवी कुंडला कौन थीं और उनकी मौत से संबंधित विवाद क्या है?
क्या है खबर?
अमेरिका के सिएटल में जनवरी में पुलिस कार से टक्कर के बाद भारतीय मूल की छात्रा जाह्नवी कुंडला की मौत हो गई थी।
हाल ही में पुलिस कार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस अधिकारी जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाते हुए सुनाई दे रहा है। भारतीय दूतावास ने घटना की जांच की मांग की है।
आइए जानते हैं कि जाह्नवी कुंडला कौन थीं और उसकी मौत कैसे हुई।
कौन
कौन थीं जाह्ववी कुंडला?
आंध्र प्रदेश की रहने वाली 23 वर्षीय जाह्नवी सिएटल के साउथ लेक यूनियन में नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी कैंपस से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थीं।
वह 2021 में एक स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु से अमेरिका गई थीं और इस साल दिसंबर में उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी।
जाह्नवी को उसकी मां ने अकेले पाला-पोसा था, जो एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाती हैं। उन्होंने जाह्नवी की पढ़ाई के लिए कर्ज भी लिया था।
मामला
दुर्घटना के वक्त क्या हुआ था?
23 जनवरी, 2023 को जाह्नवी की सिएटल पुलिस की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई थी। गाड़ी को केविन डेव नाम का एक पुलिस अधिकारी चला रहा था, जिसकी रफ्तार 119 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
गाड़ी से टकराकर जाह्नवी करीब 30 मीटर से दूर जाकर गिरी थी। उसे तुरंत हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया था।
घटना के बाद एक अन्य पुलिस अधिकारी डेनियल ऑडरर को मौके पर भेजा गया था।
वीडियो
क्या है वायरल वीडियो का मामला?
सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष के रूप में तैनात ऑडरर एक वीडियो क्लिप में गिल्ड के अध्यक्ष माइक सोलन को फोन पर दुर्घटना के बारे में बात कर रहे थे कि वह मर चुकी है।
फोन पर ऑडरर हंसते हुए कहते हैं, "वह एक आम इंसान है। एक 11,000 डॉलर का चेक लिखो। वैसे भी वह 26 साल की थी, उसकी कुछ खास कीमत नहीं थीं।"
सोमवार को सिएटल पुलिस विभाग ने वीडियो क्लिप जारी की थी।
भारतीय दूतावास
भारतीय दूतावास ने की कार्रवाई की मांग
दुर्घटना से संबंधित वीडियो सामने आने बाद सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय दूतावास ने मामले में अमेरिकी सरकार से जांच की मांग की है।
दूतावास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'जनवरी में सिएटल में एक सड़क दुर्घटना में सुश्री जाह्नवी कंडुला की मौत से निपटने की मीडिया सहित हालिया रिपोर्ट्स बेहद परेशान करने वाली हैंं। हमने इस मामले को सिएटल और वाशिंगटन डीसी के अधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष दृढ़ता से उठाया है।'
प्रतिक्रिया
अमेरिका सरकार ने मामले पर क्या कहा?
भारतीय दूतावास की मांग के बाद अमेरिकी सरकार ने भारत को कंडुला की मौत के मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
अमेरिकी सांसदों ने भी कंडुला की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है।
रोष व्यक्त करने वाले सांसदों में शामिल भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा, "यह भयावह है। मुझे उम्मीद है कि जाहन्वी के परिवार को न्याय मिलेगा और इसमें शामिल लोगों के लिए जवाबदेही तय होगी।"