
अमेरिका ने जताई आशंका, गाजा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों का उल्लंघन कर रहा इजरायल
क्या है खबर?
अमेरिका ने इजरायल के गाजा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों को उल्लंघन करने की आशंका जताई।
शुक्रवार को अमेरिका ने कहा कि गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध के दौरान इजरायली सेना द्वारा अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा फरवरी में जारी किए गए नए राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन के तहत आवश्यक अमेरिकी विदेशी विभाग की 46 पेज की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रिपोर्ट
हथियारों के इस्तेमाल को सत्यापित नहीं कर पाया है अमेरिका
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका उन मौकों को सत्यापित नहीं कर पाया है, जब इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन में अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल किया।
इसी रिपोर्ट में बाइडन प्रशासन ने कहा है कि उसे इजरायल से विश्वसनीय और भरोसेमंद आश्वासन मिला था कि वह अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान करते हुए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल करेगा।
यह रिपोर्ट सामने आने के बाद पहले से ही तनाव से गुजर रहे अमेरिका और इजरायल के संबंधों में और तनाव आ सकता है।
तनातनी
राफा हमले को लेकर अमेरिका और इजरायल में तनातनी
यह रिपोर्ट तब आई है जब गाजा पट्टी के राफा शहर में सैन्य अभियान को लेकर अमेरिका और इजरायल में तनातनी है।
अमेरिका नहीं चाहता कि इजरायल राफा में सैन्य अभियान चलाए, लेकिन इजरायल इस पर अड़ा हुआ है, जिसके कारण अमेरिका ने इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी है।
जिन हथियारों की आपूर्ति रोकी गई है, उनमें 2,000 पाउंड के 1,800 और 500 पाउंड के 1,700 बम शामिल हैं। आपूर्ति 2 हफ्ते के लिए रोकी गई है।
सैन्य अभियान
राफा शहर में क्या कर रहा है इजरायल?
बता दें कि उत्तरी गाजा में भारी तबाही मचाने के बाद अब इजरायल दक्षिणी गाजा के राफा शहर में घुस गया है, जहां लाखों गाजावासियों ने शरण ले रखी है।
इजरायल ने मिस्र से लगती राफा सीमा पर गाजा की तरफ से कब्जा कर लिया है और उसके टैंक यहां घुस आए हैं।
इसके साथ ही शुक्रवार को उसके टैंकों ने राफा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को बांटने वाली मुख्य सड़क पर कब्जा कर लिया।
संयुक्त राष्ट्र
UN महासभा में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव पारित
इजरायल के राफा सैन्य अभियान के बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) में भी हलचल तेज हो गई है और UN महासभा ने फिलिस्तीन को पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया।
इस प्रस्ताव के पक्ष में 143 और विरोध में मात्र 9 वोट पड़े। जिन देशों ने इसके विरोध में वोट डाला, उनमें अमेरिका और इजरायल दोनों शामिल रहे।
भारत ने प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया, वहीं 25 देश वोटिंग में अनुपस्थित रहे।
युद्ध
पिछले साल 7 अक्टूबर से जारी है गाजा में युद्ध
इजरायल और गाजा पट्टी पर शासित हमास के बीच 7 अक्टूबर, 2023 से युद्ध जारी है।
हमास के इजरायल में घुसकर हमला करने के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए थे।
इसके बाद इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में 33,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 13,800 से ज्यादा बच्चे हैं।
ज्यादातर गाजावासियों ने राफा में शरण ले रखी है, जहां इजरायल हमला कर रहा है।