अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा को सराहा, जानें क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों युद्धग्रस्त देश यूक्रेन का दौरा किया था, जिसको लेकर अमेरिका का टिप्पणी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस दौरे की सराहना की है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पोलैंड और यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा के साथ शांति के संदेश को सराहा। दोनों नेताओं ने सितंबर में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी बैठकों पर भी चर्चा की।
व्हाइट हाउस ने क्या जारी किया बयान?
व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, "राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री की पोलैंड और यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्राओं, जो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी, और यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र सहित उसके लिए शांति और सतत मानवीय सहायता के उनके संदेश के लिए उनकी सराहना की है।" बयान में कहा गया कि मोदी और बाइडन ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आधार पर अपने निरंतर समर्थन की पुष्टि की।
यूक्रेन में क्या बोले थे प्रधानमंत्री मोदी?
रूस के साथ 2022 से युद्ध झेल रहे यूक्रेन की मात्र 7 घंटे की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी और बच्चों के शहीद स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस दौरान मोदी ने जेलेंस्की कहा था कि भारत कभी भी तटस्थ नहीं रहा, वह हमेशा शांति के पक्ष में रहा है। उन्होंने कहा था कि भारत हमेशा शांति और प्रगति के मार्ग में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।