अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे कब आएंगे, कहां देख सकेंगे?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज (5 नवंबर) होगा, जिसके शुरू होने में कुछ घंटे बचे हैं। अमेरिका में मतदान केंद्र 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच खुलेंगे। भारत के समयानुसार देखें तो, अमेरिका में मंगलवार शाम 4:30 बजे मतदान शुरू होगा, जो बुधवार सुबह 6:30 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहली महिला और अश्वेत महिला राष्ट्रपति के लिए मैदान में हैं, जबकि दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप हैं।
कब आएंगे नतीजे?
मतदान समाप्त होने के बाद शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3:30 बजे) पर एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे, जिससे मतदाताओं के रुझान की झलक मिलेगी। कड़े मुकाबले और डाक से भेजे जाने वाले मतपत्रों के कारण अंतिम परिणाम घोषित होने में कई दिन लग सकते हैं। इनकी गिनती चलती रहेगी। दुनियाभर के प्रमुख समाचार नेटवर्क चुनाव को व्यापक रूप से कवर करेंगे, साथ ही सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपडेट दिए जाएंगे।
कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?
भले ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 5 नवंबर को समाप्त हो जाए, लेकिन इसके नतीजे आने में कुछ समय लग सकता है। इसके अलावा जब तक हैरिस और ट्रंप अधिकतर राज्यों और खासकर स्विंग स्टेट्स में जरूरी जीत हासिल नहीं कर लेते, तब तक परिणाम जारी नहीं होंगे। अगर जीत में बड़ा अंतर नहीं हुआ तो दोबारा से गिनती होगी। अमेरिका के नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 20 जनवरी, 2025 को वाशिंगटन डीसी में होगा।
हैरिस और ट्रंप के साथ कौन है उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?
कमला हैरिस ने महत्वपूर्ण मध्यपश्चिमी राज्यों को अपने पक्ष में करने के लिए मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को अपना उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। ट्रंप 2020 में जो बाइडेन से हारने के बाद अपनी वापसी की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने ग्रामीण और मजदूर वर्ग के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। बता दें, 1845 से अमेरिकी चुनाव नवंबर के पहले मंगलवार को हो रहे हैं।