अमेरिका: ओहियो में विपरीत लिंग के शौचालय में नहीं जा सकेंगे ट्रांसजेंडर्स, कानून लागू
अमेरिका के ओहियो राज्य में किंडरगार्टन से लेकर कॉलेज तक के ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का विपरीत लिंग के शौचालय और लॉकर रूम में जाना प्रतिबंधित हो गया है। इस संबंध में रिपब्लिकन गवर्नर माइक डेविन ने बुधवार विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे "प्रोटेक्ट ऑल स्टूडेंट्स एक्ट" कहा गया है। इसका उद्देश्य उन पुरुष छात्रों को लड़कियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने से रोकना है जो खुद को महिला के रूप में पहचानते हैं।
90 दिनों में प्रभावी होगा कानून
गर्वनर ने विधेयक के हस्ताक्षर के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। उन्होंने डेमोक्रेट्स, शिक्षक संघों और नागरिक अधिकार समूहों की आपत्तियों के बावजूद सार्वजनिक रूप से कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। ओहियो राज्य के रिपब्लिकन सीनेटर और बिल के प्रायोजक जेरी सिरिनो ने कहा कि यह सुरक्षा, संरक्षा और सामान्य ज्ञान के इर्द-गिर्द घूमता है। उन्होंने कहा, "यह हमारे बच्चों और नाती-नातिनों को निजी स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करता है, जहां वे सबसे अधिक असुरक्षित होते हैं।"
ट्रंप कर चुके हैं ट्रांसजेंडर्स का विरोध
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना और खेलों में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती पर सवाल उठाए थे। उन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन रैली में प्रतिज्ञा ली थी कि वह जीतने के बाद महिलाओं के खेलों से पुरुषों को दूर रखेंगे और सेना से ट्रांसजेंडर्स सैनिकों को हटाएंगे। बता दें कि अमेरिका के 13 अन्य राज्यों में भी ट्रांसजेंडरों के लिए सख्त नियम पहले से लागू हैं। ओहियो 14वां राज्य बन गया है।
विधेयक में किसे छूट
विधेयक में 10 साल से कम आयुक के बच्चे और सहायता की जरूरत वाले विकलांग व्यक्तियों, कर्मचारियों और आपातकालीनी स्थिति में काम करने वालों को छूट दी गई है। विधेयक को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है