
अमेरिका: भारतीय मूल के MIT छात्र ने फिलिस्तीन के समर्थन पर लिखा निबंध, निलंबित किया गया
क्या है खबर?
अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एक भारतीय मूल के छात्र प्रहलाद अयंगर को फिलिस्तीन के समर्थन पर निबंध लिखने के कारण निलंबित कर दिया गया है।
छात्र के कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उनकी 5 वर्ष की फेलोशिप भी समाप्त करने की तैयारी चल रही है।
प्रहलाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग से PhD कर रहे हैं। उनको राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन ग्रेजुएट रिसर्च फेलोशिप मिली हुई है
निष्कासन
क्या है पूरा मामला?
प्रहलाद ने पिछले महीने कॉलेज की एक पत्रिका में फिलिस्तीन के समर्थन में निबंध लिखा था, जिसका शीर्षक "ऑन पैसिफिज्म" है। इसे कॉलेज ने हिंसा का आह्वान माना है।
हालांकि, लेख में हिंसा को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं है। निबंध में लिखा है कि 'शांतिवादी रणनीति' शायद फिलिस्तीन के लिए अच्छा उपाय नहीं।
निबंध में 'पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन' का लोगो भी दिखाया गया है, जिसे अमेरिकी विदेश विभाग आतंकवादी संगठन मानता है।
जवाब
छात्र और कॉलेज का क्या कहना है?
छात्र प्रहलाद का कहना है कि उनपर आतंकवाद के समर्थन का आरोप निबंध में लगाई गई हिंसक तस्वीरों और लोगो की वजह से है, जबकि तस्वीरें उन्होंने उपलब्ध नहीं कराई थी।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि निबंध में जैसी भाषा है, उसे हिंसक और विध्वंसकारी विरोध-प्रदर्शन के लिए उकसाने वाला माना जा सकता है।
बता दें, अमेरिका के कॉलेजों में पिछले साल फिलिस्तीन के समर्थन में कई प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद काफी छात्रों को निलंबित किया गया था।