Page Loader
अमेरिका: हमले के बाद पहली बार रिपब्लिकन सम्मेलन में नजर आए डोनाल्ड ट्रंप, सुरक्षाकर्मियों से घिरे
अमेरिका में हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: एक्स/@TeamTrump)

अमेरिका: हमले के बाद पहली बार रिपब्लिकन सम्मेलन में नजर आए डोनाल्ड ट्रंप, सुरक्षाकर्मियों से घिरे

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रविवार को चुनावी सभा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली के बाद वह पहली बार रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन में नजर आए। सम्मेलन विस्कॉन्सिन राज्य के मिल्वौकी में आयोजित हुआ। यहां ट्रंप का एक नायक की तरह स्वागत हुआ। लोगों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई। उनके सभागार में आते ही संगीत स्टार ली ग्रीनवुड के "गॉड ब्लेस द यूएसए" की धुन बजाई गई। हमले के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।

सुरक्षा

कान में दिखी पट्टी और सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहे

उनका सभागार में स्वागत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनके कान पर सफेद रंग की पट्टी लगी दिख रही है। इसके अलावा वह सुरक्षाकर्मियों से घिरे दिख रहे हैं। उनको सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से घेरे हुए हैं। हमले के बाद ट्रंप को सीक्रेट सर्विस की 'ए' टीम मुहैया कराई गई है। सुरक्षाकर्मी पहले से ज्यादा सतर्क हैं। सभागार में लोग "लड़ो-लड़ो" के नारे लगा रहे थे। उनके साथ उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस खड़े थे।

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप पहली बार नजर आए सार्वजनिक

हमला

ट्रंप के हमलावर को मार गिराया गया

पेंसिल्वेनिया के बटलर में रविवार को चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें से एक उनके कान को छूकर निकल गई। हमले में ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसियों के स्नाइप ने हमलावर 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को ढेर कर दिया। क्रुक्स के शव के पास एक असॉल्ट राइफल (AR-15) पाई गई। हमले के बाद लोग लोग सीक्रेट सर्विस की आलोचना कर रहे थे।