Page Loader
अमेरिका: इस बार चुनाव हार गए तो फिर नहीं लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 2024 उनका अंतिम चुनाव होगा

अमेरिका: इस बार चुनाव हार गए तो फिर नहीं लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कही ये बात

लेखन गजेंद्र
Sep 23, 2024
10:52 am

क्या है खबर?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल 78 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह 5 नवंबर का चुनाव हारते हैं तो अगली बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। शैरिल एटकिसन ने 'फुल मेजर' कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से 2024 का चुनाव हारने के बाद अगला चुनाव लड़ने के बारे पूछा था। इस पर ट्रंप बोले, "नहीं, मैं ऐसा नहीं सोचता। मुझे नहीं लगता कि ये होगा। मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। उम्मीद है हम सफल होंगे।"

बातचीत

अपनी उम्मीदवारी के बारे में पहले ही बताते आए हैं ट्रंप

यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर घोषणा की हो, इससे पहले 2020 और 2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने बयान दिया था। ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की चर्चा उसी दिन शुरू की थी, जब 2017 में उनका शपथ ग्रहण हुआ। इसके बाद 2020 का चुनाव हारने के बाद 2024 के लिए व्हाइट हाउस के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा 2 वर्ष पहले नवंबर 2022 में की थी।

टक्कर

कमला हैरिस से मिल रही है कड़ी टक्कर

ट्रंप को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से कड़ी टक्कर मिल रही है। हैरिस ने राष्ट्रव्यापी चुनावों में बढ़त हासिल करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों पेंसिल्वेनिया में ट्रंप और हैरिस के बीच हुई बहस के दौरान लोग हैरिस को जीता हुआ बता रहे हैं, जबकि पिछली बहस में ट्रंप ने जो बाइडन को हरा दिया था। 59 वर्षीय हैरिस बाइडन के हटने के बाद राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हुई हैं।