अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी रसोइये का शव तालाब में मिला, डूबने की आशंका
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी रसोइये टफरी कैम्पबेल (45) की पानी में डूबकर मौत हो गई। उनका शव मैसाचुसेट्स इलाके में मार्था वाइनयार्ड में ओबामा के घर के पास तालाब में मिला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैम्पबेल एक साथी के साथ तालाब में पैडलबोर्डिंग कर रहे थे और गहरे पानी में जाने से डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के समय ओबामा और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे।
हादसा
कैम्पबेल का ओबामा परिवार से था गहरा रिश्ता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान कैम्पबेल व्हाइट हाउस में बतौर सहायक रसोइया काम करते थे। राष्ट्रपति पद से हटने के बाद ओबामा ने उन्हें साथ आने को कहा तो वे राजी हो गए।
तब से वह ओबामा के परिवार के साथ ही थे। ओबामा परिवार ने कैम्पबेल की मौत पर गहरा दुख जताया।
बता दें, ओबामा ने वर्ष 2021 में मार्था वाइनयार्ड पर लगभग 7,000 फुट का घर खरीदा था, जो तालाब से सटा है।