अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने घड़ियां बेचनी शुरू की, राष्ट्रपति चुनाव में फायदा पाने की कोशिश
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में फायदा पाने के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने घड़ियां बेचनी शुरू की है, जिसमें कुछ की कीमत लाखों में है। CNN के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ने गुरुवार को चुनाव से 40 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने नवीनतम ब्रांडेड मर्चेंडाइज, ट्रंप वॉचेस की घोषणा की है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि घड़ियां क्रिसमस के लिए अच्छे उपहार साबित होंगी। उन्होंने एक लिंक भी साझा किया है, जिससे उन्हें खरीदा जा सकता है।
किसी और कंपनी की बनाई घड़ियों को बेच रहे हैं ट्रंप
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकर घड़ियां 41,000 रुपये से अधिक की हैं, लेकिन एक सीरीज-टूरबिलन की कीमत करीब 83 लाख रुपये है। ये 3 अलग-अलग रंगों में हैं और उनकी संख्या 147 सीमित है। घड़ियों को ट्रंप और उनकी कंपनी ने नहीं बल्कि बेस्ट वॉचेस ऑन अर्थ एलएलसी नाम की कंपनी ने डिजाइन, निर्माण और बेचना शुरू किया है। कंपनी ने घड़ियों को बेचने के लिए ट्रंप के नाम का लाइसेंस लिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसे विशेष बताया।
नया नहीं है ट्रंप का यह दांव
ट्रंप का यह दांव नया नहीं है। राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होने से पहले भी वह अपने नाम और छवि वाली वस्तुओं को बेचकर करोड़ों रुपये कमा चुके हैं। उन्होंने पिछले साल NFT INT, LLC के साथ लाइसेंसिंग डील के जरिए करीब 600 करोड़ रुपये कमाए, जो एक ऐसी कंपनी है जो ट्रंप डिजिटल NFT या नॉन-फंजिबल टोकन, ट्रेडिंग कार्ड बेचती है। उन्होंने ट्रंप के सिक्के और ट्रंप थीम वाली बाइबल की शृंखला का विज्ञापन भी किया है।