अमेरिका: न्यूयॉर्क में स्वामीनारायण के मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने की कार्रवाई की मांग
कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। यहां न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की ओर से इसकी वीडियो साझा की गई है, जिसमें मंदिर के बाहर "मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आतंकवादी है और हिंदुस्तान मुर्दाबाद" लिखा गया है। फाउंडेशन ने अमेरिकी न्याय विभाग से जांच की मांग करते हुए कहा कि हिंदू समुदाय को हाल में धमकियां भी दी गई हैं।
भारत ने उठाया मुद्दा
हिंदू मंदिर पर तोड़फोड़ की घटना पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने नाराजगी जताई है और जांच की मांग की है। दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में की गई बर्बरता अस्वीकार्य है। वाणिज्य दूतावास समुदाय के संपर्क में है और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है।' अमेरिकी सांसदों ने भी इस घटना की निंदा की है।