कौन हैं काश पटेल, जिनका अमेरिका में CIA प्रमुख के लिए सबसे आगे चल रहा नाम?
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के नए निदेशक की भूमिका के लिए नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। इसमें काश पटेल का नाम सबसे आगे हैं, जो ट्रंप के करीबी सहयोगी और उनके वफादार माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप ने पहले ही अपने नए प्रशासन के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली थी, जिसमें CIA के लिए पटेल का नाम है।
कौन हैं काश पटेल?
काश पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में गुजराती भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर हुआ था। पटेल का करियर ट्रंप के राजनीतिक उत्थान से बहुत करीब से जुड़ा हुआ है। उन्होंने रिचमंड यूनिवर्सिटी से स्नातक और पेस यूनिवर्सिटी से अपनी कानून की डिग्री पूरी की और इसके बाद लगभग 9 साल पब्लिक डिफेंडर के रूप में बिताए। 2014 में पटेल अमेरिकी न्याय विभाग में ट्रायल अटॉर्नी के रूप में नियुक्त हुए थे।
रिपब्लिकन के संपर्क में आए
पटेल 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के अध्यक्ष रिपब्लिकन कांग्रेसी डेविन न्यून्स के वरिष्ठ समिति सहायक बनाए गए थे, जो ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं। उनके करियर में निर्णायक मोड़ तब आया, जब उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की समिति में भूमिका निभाई और विवादास्पद 'नून्स मेमो' मसौदा तैयार करने में शामिल रहे। इस मसौदे की अमेरिकी न्याय विभाग ने आलोचना की, लेकिन इसने ट्रंप का ध्यान आकर्षित किया था।
किन-किन पदों पर रहे हैं पटेल?
पटेल ट्रंप की नीतियों के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने रक्षा और खुफिया दोनों क्षेत्रों में काम किया है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में पटेल ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई अहम पदों पर काम किया था। पटेल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) में ट्रंप के आतंकवाद विरोधी सलाहकार के तौर पर तैनात थे और बाद में कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर काम किया था।
ट्रंप ने पार कर लिया बहुमत का आंकड़ा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रंप ने अब तक की गणना में 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को अभी 226 वोट ही मिले हैं। इस जीत के साथ ट्रंप ने दूसरी बार व्हाइट हाउस की ओर से अपने कदम बढ़ाए हैं।