Page Loader
फ़्लाइट के दौरान सो गई महिला, देर बाद उठी तो पार्किंग में था जहाज़

फ़्लाइट के दौरान सो गई महिला, देर बाद उठी तो पार्किंग में था जहाज़

Jun 24, 2019
04:29 pm

क्या है खबर?

यात्रा के दौरान कई लोगों को सोने की आदत होती है। कई बार इस वजह से वो अपने गंतव्य से आगे निकल जाते हैं। बस और ट्रेन की यात्रा के दौरान ऐसा अक्सर होता है, लेकिन हाल ही में ऐसा मामला फ़्लाइट की यात्रा के दौरान देखा गया। एयर कनाडा की एक महिला यात्री, यात्रा के दौरान सो गई और जब उसकी आँख खुली तो वह पार्क किए हुए जहाज़ में थी। आइए जानें पूरा मामला।

मामला

फ़्लाइट के टेकऑफ़ करने के बाद सो गईं थी महिला

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में टिफनी एडम्स नाम की एक महिला एयर कनाडा की फ़्लाइट में सवार हुई थी। फ़्लाइट के टेकऑफ़ के बाद वह सो गईं, लेकिन जब उनकी आँख खुली तो वह एक अंधेरे में पार्क किए गए फ़्लाइट में थीं। ज़ाहिर तौर पर उनको ग्राउंड स्टाफ़ ने भी नहीं देखा। टिफनी की कहानी को उनके एक मित्र ने एयर कनाडा के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। उसके बाद से पाठकों की प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं।

बयान

घटना से बहुत हैरान हैं टिफनी

पोस्ट के अनुसार, टिफनी क्यूबेक से टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रही थी और वह सो गई। जब फ़्लाइट ने लैंड किया तो यात्रियों एवं चालक दल के उतरने के बाद फ़्लाइट को हवाई अड्डे से दूर ले जाया गया, लेकिन टिफनी उस समय तक फ्लाइट में ही थी। टिफनी ने लिखा, "मुझे लगता है कि मैं एक बुरा सपना देख रही हूँ। क्योंकि ऐसा कैसे हो रहा है।" इस घटना से टिफनी बहुत हैरान है।

जानकारी

आनन-फ़ानन में किया दोस्त को फोन

आपको बता दें कि जब टिफनी की आँख अंधेरे फ़्लाइट में खुली तो उसने आनन-फ़ानन में अपने एक दोस्त को फोन किया। लेकिन कुछ ही देर बाद उनके फोन की बैटरी ख़त्म हो गई और फोन कट गया।

बचाव

कॉकपिट में मिले टॉर्च की मदद से खोला दरवाज़ा

टिफनी ने लिखा, "जब मैं हर USB पोर्ट को खोजकर अपने फोन को चार्ज करने की कोशिश कर रही थी, उस समय मेरा पूरा ध्यान साँस लेने पर और पेनिक अटैक पर केंद्रित था।" टिफनी ने आगे लिखा, "लेकिन यह सब बेकार साबित हुआ, क्योंकि फ़्लाइट में बिजली बंद थी।" आख़िरकार कॉकपिट में रखें एक टॉर्च की मदद से वह दरवाज़े को खोलने में कामयाब हुई। इसके बाद फ़्लाइट से उतरने के लिए 50 फ़ीट नीचे कूदने की ज़रूरत थी।

एयर कनाडा

एयर कनाडा ने माँगी माफ़ी

इसके बाद टिफनी ने टॉर्च से एक सामान गाड़ी के चालक का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा। जिसने प्लेन से लटक रहे टिफनी के पैर को देखा और मदद के लिए पहुँचा। घटना के बाद से टिफनी सदमें में है और वह पूछ रही है कि कैसे उन्होंने उसे फ़्लाइट में छोड़ दिया। टिफनी ने बताया कि इसके लिए एयर कनाडा ने माफ़ी भी माँगी, लेकिन घटना के बाद से वह सो नहीं पाई है और रात में डर जाती है।

जानकारी

एयर कनाडा ने शुरू कर दी है जाँच

एयर कनाडा ने ब्रॉडकास्टर CTV न्यूज़ को बताया कि वह इस घटना की समीक्षा कर रहा है और अपने स्तर पर आगे की जाँच शुरू कर दी है। लेकिन एयर कनाडा ने आगे की जानकारी देने से इनकार कर दिया।