अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का दावा, पाकिस्तान सरकार बलूचिस्तान में चला रही IS का प्रशिक्षण शिविर
क्या है खबर?
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान की सरकार ने दावा किया है कि पाकिस्तान की सरकार अपने क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) को पनाह दे रही है।
अफगानिस्तान के एरियाना न्यूज ने तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह यह खुलासा कर रहे हैं।
मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग इलाके में एक IS प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है, जिसे इस्लामाबाद द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।
दावा
आगे क्या बोले मुजाहिद?
मुजाहिद ने आगे बताया कि शिविर को पाकिस्तान सेना द्वारा समर्थन किया जा रहा है, ऐसा लगता है कि वे (पाकिस्तान) IS को अपने स्वार्थ के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ये समूह अफ़गानिस्तान, पेशावर और बलूचिस्तान में इस्लाम के खिलाफ़ आत्मघाती हमले कर रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान पर पहले भी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन तालिबान सरकार ने पहली बार दावा किया है।
हमले
पाकिस्तान में हो रहे हमलों का आरोप तालिबान पर
पाकिस्तान तालिबान पर उनके बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में लगातार आतंकी हमलों के लिए उनसे जुड़े संगठनों को दोषी ठहरा रहा है, जिसके बाद तालिबान सरकार यह दावा कर रही है।
बता दें, अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद 2021 में पाकिस्तान सरकार के साथ प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का संघर्ष विराम खत्म हो गया, जिसके बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ गए।
पाकिस्तान इसके लिए तालिबान को दोषी ठहरा रहा, जबकि तालिबान ने पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है।