LOADING...
अमेरिका: अलग-अलग शहरों में  हुई गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत
अमेरिका में गोलीबारी की घटना में 9 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका: अलग-अलग शहरों में हुई गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत

लेखन गौतम भगत
Jun 06, 2022
02:19 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के तीन शहरों में हुई गोलीबारी की घटना में नौ लोग की मौत हो गई है, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग इस हिंंसा में घायल हुए हैं। गोलीबारी की इन घटनाओं में से किसी में भी रविवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आए दिन हो रही गोलीबारी और गन कल्चर के बढ़ते प्रकोप से परेशान अमेरिका के लिए ये घटनाएं चिंता पैदा करने वाली हैं।

पहली और दूसरी घटना

फिलाडेल्फिया में दो लोगों के विवाद के कारण हुई गोलीबारी

पहली घटना में फिलाडेल्फिया में दो लोगों के बीच हुई एक छोटी सी झड़प ने एक बड़े झगड़े का रूप ले लिया। झगड़े के बीच दोनों लोगों ने भीड़ वाले एक बार और रेस्तरां में गोलियां चला दीं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और भगदड़ में करीब 12 लोग घायल हो गए। चैट्टानूगा में बार के पास हुई गोलीबारी की दूसरी घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।

बयान

मिशिगन में हुई गोलीबारी की तीसरी घटना

गोलीबारी की तीसरी घटना मिशिगन शहर के सागिनोव इलाके में हुई। WEYI टीवी के रिपोर्टर से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह हुई इस गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और दो लोग घायल हुए। पुलिस ने मुताबिक, पहली दो घटनाओं के इतर इस मामले में घायल होने वाले और मरने वाले पांचों लोग खुद ही गोलाबारी में शामिल थे और किसी भी अन्य व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

मौत

उवाल्डे के स्कूल में हुई घटना में जान गवाने वाले के परिजन की मौत

ये घटनाएं ऐसे समय पर हुई हैं जब हाल के दिनों में हुई गोलीबारी की घटनाओं के दुख से अमेरिकी लोग अभी तक उबर भी नहीं पाए हैं। कुछ दिन पहले ही टेक्सास के उवाल्डे के एक स्कूल में एक 18 साल के युवक ने 21 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें अधिकांश बच्चे थे। इस घटना में 10 वर्षीय अलिथिया हेवन रामिरेज़ भी मारी गई जिसे रविवार को दफनाया गया।

जानकारी

आर्ट्स स्कूल में पढ़ना चाहती थी अलिथिया

अंतिम संस्कार गृह द्वारा पोस्ट किए गए एक पत्र से पता चलता है कि अलिथिया पेरिस के कला विद्यालय में पढ़ने का सपना देखती थी और उसे फुटबॉल खेलना पसंद था। हालांकि अपने ये सपने पूरे करने से पहले ही वो दुनिया से चली गई।

गन कल्चर

गन कल्चर के खिलाफ कानून बनाने की मांग हुई तेज

गन कल्चर के खिलाफ आवाज उठाने वाले वकील अमेरिकी सरकार पर गन कल्चर पर कड़े कदम उठाने के लिए दबाव डाल रहे है। गन कल्चर सेफ्टी को लेकर काम करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था ने कहा कि अमेरिका में इस वर्ष गोलीबारी की करीब 240 बड़ी घटना हुई हैं। इसमें बड़ी घटनाएं उन घटनाओं को माना गया है जिनमें बंदूकधारी को छोड़कर कम से कम चार लोगों की मौत हुई।

बयान

अब पीड़ा को कार्रवाई में बदलने का समय- बाइडन

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को व्हाइट हाउस से बोलते हुए अमेरिकी लोगों से राजनीतिक तौर पर मजबूत गन लॉबी के खिलाफ खड़े होने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, "अब इस पीड़ा को कार्रवाई में बदलना होगा। हर माता-पिता और नागरिक को इस देश के हर निर्वाचित अधिकारी को स्पष्ट करना होगा कि अब कदम उठाने का समय आ गया है।" उन्होंने कहा, "हम बहुत कुछ कर सकते हैं और हमें करना होगा।"