LOADING...
चीन के लियाओयांग में रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल
चीन के रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई

चीन के लियाओयांग में रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

Apr 29, 2025
03:47 pm

क्या है खबर?

चीन के पूर्वोत्तर में स्थिति लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर स्थित एक रेस्तरां भीषण आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया तथा शवों को मार्चरी में रखवा दिया। पुलिस अब शवों की पहचान करने में जुट गई है। हालांकि, रेस्तरां में आग लगने के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। ऐसे में पुलिस कारणों की जांच में भी जुटी हुई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें फोटो और वीडियो

घटना

कैसे हुई आगजनी की घटना?

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, दोपहर 12:25 बजे लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर के एक आवासीय क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे रेस्तरां को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना को गंभीर सबक बताते हुए स्थानीय अधिकारियों से आग के कारणों का पता लगाने और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने के आदेश दिए हैं।

आदेश

राष्ट्रपति ने दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई के दिए आदेश

राष्ट्रपति जिनपिंग ने अधिकारियों को आग के कारणों का पता लगाने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा दिलाने के भी आदेश दिए हैं। यह अप्रैल में आगजनी की दूसरी घटना है। इससे पहले 9 अप्रैल को उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 बुजुर्गों की मौत हो गई थी। चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी स्थित नर्सिंग होम में जब आग लगी, तब इमारत में 39 बुजुर्ग लोग मौजूद थे।