
ब्रिटेन की 2 सांसदों को इजराइल में प्रवेश से रोका, हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया
क्या है खबर?
ब्रिटेन की 2 सांसदों को इजरायल में प्रवेश देने से रोकने और हिरासत मे लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस घटना को लेकर ब्रिटेन ने कड़ी आपत्ति जताई और इस कदम को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है।
ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा है कि उन्होंने इजरायल सरकार में अपने समकक्षों के समक्ष इसको कड़ी नाराजगी जताई है और वह हरसंभव मदद के लिए दोनों सांसदों के साथ संपर्क में हैं।
घटनाक्रम
क्या है पूरा घटनाक्रम?
विदेश सचिव लैमी ने कहा, "सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के सांसद युआन यांग और अब्तिसाम मोहम्मद लंदन से इजराइल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें देश में प्रवेश करने से रोक दिया गया और हिरासत में ले लिया।"
उन्होंने कहा, "यह अस्वीकार्य, प्रतिकूल और अत्यंत चिंताजनक है। मैंने इजरायल सरकार में अपने समकक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। हम सांसदों के संपर्क में हैं।"
बयान
इजरायल ने गाजा पट्टी में फिर तेज किया सैन्य अभियान
लैमी ने कहा, "ब्रिटेन सरकार का ध्यान युद्ध विराम की वापसी सुनिश्चित करने, रक्तपात रोकने, बंधकों को मुक्त कराने और गाजा में संघर्ष समाप्त करने के लिए वार्ता करने पर है।"
बता दें, पिछले महीने हमास के साथ युद्ध में अल्पकालिक संघर्ष विराम समाप्त हो गया था, जिसके बाद से इजरायल ने गाजा पट्टी में अपना सैन्य अभियान फिर से तेज कर दिया।
इजरायल के अनुसार, यह आतंकवादियों को बंधकों को आजाद करने के लिए मजबूर करने की रणनीति है।
मौत
अब तक 50 हजार से अधिक मौतें
हमास शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल द्वारा बमबारी फिर से शुरू करने के बाद से अब तक 1,249 लोग मारे जा चुके हैं।
युद्ध की शुरुआत से अब तक कुल मृतकों की संख्या 50,609 तक पहुंच चुकी है।
यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें इजरायली आंकड़ों के अनुसार 1,218 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश नागरिक थे।