
पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका; 46 लोगों की मौत, लगभग 100 घायल
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पेशावर की पुलिस लाइंस में बनी एक मस्जिद में सोमवार को बड़ा बम धमाका हो गया। बतौर रिपोर्ट्स, इस धमाके में पुलिसकर्मियों समेत करीब 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह एक आत्मघाती बम धमाका था और हमलावर ने नमाज के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
धमाका
नमाज के वक्त मस्जिद में मौजूद थे 500 से अधिक लोग
एक चश्मदीद ने बताया कि नमाज के वक्त मस्जिद में 500 से अधिक लोग मौजूद थे और आत्मघाती हमलावर एक लाइन में मौजूद था।
यह साफ नहीं हो सका कि हमलावर पुलिस लाइंस में कैसे पहुंचा क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना आवश्यक होता है।
पुलिस ने बताया कि बम धमाके के कारण मस्जिद की एक दीवार ढह गई और इसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
जिम्मेदारी
TTP ने ली धमाके की जिम्मेदारी
पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बम धमाके की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बतौर रिपोर्ट्स, बम धमाका काफी ताकतवर था और इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
बता दें कि TTP पाकिस्तान में काफी सक्रिय है और पिछले दिनों इसी संगठन ने यहां बम धमाके की धमकी भी दी थी।
प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की धमाके की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बम धमाके की निंदा की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान की रक्षा करने वाले लोगों को निशाना बनाकर डर का माहौल पैदा करना चाहते हैं और हमले के पीछे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया, 'यह जरूरी है कि खुफिया जानकारी जुटाने के तरीकों में सुधार हो, जिससे आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए पुलिसबल तैनात हो सकें।'
धमाका
पिछले साल मार्च में भी पेशावर में हुआ था बम धमाका
पिछले साल मार्च में भी पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित एक शिया मस्जिद में बम धमाका हुआ था। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 80 घायल हुए थे।
दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश करते हुए तैनात पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाईं थीं और एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था। हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई थी।