पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में जोरदार धमाका, कम से कम 30 लोगों की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पेशावर में हुए बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हुए हैं। यह धमाका कोचा रिसालदार इलाके में स्थित एक शिया मस्जिद में हुआ।
खैबर पख्तूनख्वा प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि दो आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है।
मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है।
बम धमाका
एक हमलावर गोलीबारी में ढेर, दूसरे ने खुद को उड़ाया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार दो हमलावरों में मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाईं। गोली लगने से दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर को ढेर कर दिया गया। इसी बीच दूसरे आतंकी ने मस्जिद में घुसकर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
हमले के वक्त बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में मौजूद थे।
जांच
जांच में जुटी पुलिस
धमाके के बाद मीडिया से बात करते हुए पेशावर के SSP हारून रशीद ने कहा कि मस्जिद में दो हमालवर घुसे थे, लेकिन उनमें से एक ही आत्मघाती हमलावर था।
उन्होंने कहा कि खतरे को लेकर पहले कोई अलर्ट नहीं था। उन्होंने कहा कि अभी धमाके में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक का पता नहीं लगाया गया है और जांच चल रही है।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
पेशावर धमाका
किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
धमाके के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो मस्जिद के अंदर जाने का प्रयास कर रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ और वो गली में आकर गिर गया। जैसे ही उसने आंखें खोली, वहां धूल और लोगों के शव बिखरे पड़े थे।
धमाके में घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी
पेशावर में मेडिकल आपातकाल घोषित
इस घटना के बाद पेशावर जिले में मेडिकल आपातकाल घोषित कर दिया गया है। जिले के सभी सरकारी डॉक्टरों और नर्सों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में कई मार्केट मौजूद है और शुक्रवार के दिन यहां भारी भीड़ रहती है।
फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच टीमें मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है। स्वास्थ्यकर्मी घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं।
जानकारी
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने घटना पर दुख जताया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा करते हुए स्थानीय प्रशासन को घायलों की मदद करने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने बयान जारी कर हमले की निंदा की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
गृह मंत्री शेख राशिद ने धमाके में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने प्रांत के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट तलब की है।