अमेरिका: 'स्टार वार्स' के एक्स-विंग फाइटर के मॉडल की होगी नीलामी, करोड़ों रुपये लगी है कीमत
1977 में शुरू हुई अमेरिकी फिल्म सीरीज 'स्टार वार्स' में इस्तेमाल किए गए एक्स-विंग फाइटर (लड़ाकू विमान) का एक मॉडल लंबे समय से खोया हुआ था, जो अब नीलामी के लिए पेश होने वाला है। नीलामी में मॉडल की शुरुआती कीमत 3.31 करोड़ रुपये है। इसकी कीमत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मॉडल कितना दुर्लभ है। आइये इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रेड लीडर नामक मॉडल की होगी नीलामी
जानकारी के मुताबिक, एक्स-विंग फाइटर के रेड लीडर मॉडल की नीलामी अमेरिका के टेक्सास में स्थित हेरिटेज ऑक्शन्स की ओर से की जाएगी। इसे 14-15 अक्टूबर को नीलाम किया जाएगा और इसकी शुरुआत कीमत 4 लाख डॉलर (लगभग 3.31 करोड़ रुपये) होगी। ऐसा माना जाता है कि 20 इंच के एक्स-विंग फाइटर का इस्तेमाल 'स्टार वार्स' फिल्म के अंतिम युद्ध में किया गया था और ये दशकों पहले खो गया था।
कहां मिला खोया हुआ यह मॉडल?
लंबे समय से खोया हुआ रेड लीडर दिवंगत मॉडल निर्माता ग्रेग जीन के संग्रह में पाया गया। उनके संग्रह में 'क्लोज एनकाउंटर्स ऑफ द थर्ड काइंड' के प्रतिष्ठित एलियन मदरशिप के शुरुआती मॉडल से लेकर 'स्टार वार्स' की पूरी स्टॉर्मट्रूपर पोशाक तक शामिल हैं। उन्होंने कई सालों तक स्टार ट्रैक फ्रैंचाइजी पर काम किया और अपने करियर के दौरान यादगार चीजों को इकट्ठा करते रहे। फिलहाल उनके संग्रह से 550 से अधिक चीजें नीलामी में जा रही हैं।
किसने बनाया था दुर्लभ मॉडल?
इस मॉडल को 'स्टार वार्स' के निदेशक जॉर्ज लुकास की विजुअल इफेक्ट्स कंपनी इंडस्ट्रियल लाइट एंड मैजिक ने बनाया था। इस मॉडल में मोटर से चलने वाले पंखे, तार वाली लाइटें, निकास के चारों ओर झुलसने के निशान और इसकी छतरी के पीछ एक छोटा-सा गुंबद भी है। यह मॉडल कंपनी द्वारा बनाई गई उन चीजों में से एक है, जिसके लिए फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स में ऑस्कर मिला था।
क्या है 'स्टार वार्स'?
'स्टार वार्स' एक लोकप्रिय अमेरिकी फिल्म सीरीज है, जो अंतरिक्ष की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है। इसका निर्देशन जेजे अबराम और लेखन जॉर्ज लुकास ने किया है। इस सीरीज की पहली फिल्म 1977 में आई थी। इसकी आखिरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।