
मजबूत दाढ़ी से संबंधित सबसे अनोखे गिनीज विश्व रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
क्या है खबर?
दुनियाभर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग तरह की चीजें करके अपना नाम गिनीज विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया है। इन रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे मजबूत दाढ़ी भी शामिल है।
जिन व्यक्तियों ने इस श्रेणी में रिकॉर्ड दर्ज किया है, वो अपनी दाढ़ी से कार, ट्रेन खींच सकते हैं और यहां तक की इससे इंसानों को भी लटका सकते हैं।
यकीनन ये जानकर आपकी हैरानी हो रही होगी, लेकिन सच यही है।
#1
भारतीय व्यक्ति ने दाढ़ी से खींचा था सबसे भारी वाहन
जानकारी के मुताबिक, ये सभी रिकॉर्ड यह साबित करते हैं कि विजेताओं के चेहरे के बाल सिर्फ फैशन का हिस्सा नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा हैं।
भारत से राजस्थान के रहने वाले कपिल गहलोत ने 2012 में 24 साल की उम्र में ये रिकॉर्ड हासिल किया था।
उस दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी से सबसे भारी वाहन खींचने का रिकॉर्ड बनाया था।
वाहन का वजन 2,205 किलोग्राम था, जिसे कपिल ने अपनी दाढ़ी से 226 फीट 3 इंच खिसकाया था।
#2
स्पेन के व्यक्ति ने खींची थी दाढ़ी से सबसे भारी ट्रेन
स्पेन के इस्माइल रिवास फाल्कन नामक व्यक्ति ने भी मजबूत दाढ़ी का रिकॉर्ड बनाया था।
उन्होंने 2001 में एक टीवी शो के सेट पर अपनी दाढ़ी से सबसे भारी ट्रेन खींचने का रिकॉर्ड बनाया था।
उस वक्त इस्माइल ने जिस ट्रेन को खींचा था, उसका वजन 2,753 किलोग्राम का था।
इस्माइल ने यात्रियों से भरी इतनी वजन वाली ट्रेन को दाढ़ी से 32.8 फीट की दूरी तक खींचा था।
#3
व्यक्ति ने दाढ़ी के सहारे से उठाया सबसे भारी वजन
गिनीज बुक में मजबूत दाढ़ी से भारी वजन खींचने के अलावा भारी वजन उठाने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
यह अनोखा रिकॉर्ड यूरोप निवासी एंटानास कोंट्रीमास ने 2013 में बनाया था।
उन्होंने तुर्की में एक शो के सेट पर शो की प्रेजेंटर को अपनी दाढ़ी से जुड़ी पट्टियों पर लटकाकर उठाया था। उस वक्त उनका वजन 63.80 किलोग्राम का था।
एंटानास ने उस पल को दोबारा क्रिएट करने के लिए तस्वीरें भी खिंचवाई थी।
अन्य रिकॉर्ड
अमेरिकी महिला ने बनाया लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड
इसके अलावा दाढ़ी से जुड़ा एक और अनोखा रिकॉर्ड गिनीज बुक में शामिल है, जो अमेरिका निवासी एक महिला ने बनाया है।
जी हां, मिशिगन निवासी 38 वर्षीय एरिन हनीकट करीब 2 साल से अपनी दाढ़ी बढ़ा रही थी, जिसके कारण उनकी दाढ़ी 30 सेंटीमीटर तक हो गई थी।
इसके कारण वह पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हुई और खुद आधिकारिक तौर पर जीवित महिला की सबसे लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड बना लिया था।