अमेरिका: दुनिया की सबसे पुरानी जींस 94 लाख रुपये में बिकी, डूबे जहाज में थी मिली
क्या है खबर?
आमतौर पर एक अच्छी और ब्रांडेड जींस की कीमत हजारों रुपये में होती है, लेकिन एक जींस ऐसी है जो समुद्र में डूबे जहाज के मलबे से मिली थी और अब अमेरिका में 94 लाख रुपये में नीलाम हुई है।
यह जींस 'दुनिया की सबसे पुरानी जींस' है, इसलिए इसकी हालत काफी खराब है।
अभी तक इसके सही ब्रांड का स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि यह लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी की जींस है।
मामला
SS सेंट्रल अमेरिका नामक जहाज के मलबे से मिली थी जींस
यह जींस SS सेंट्रल अमेरिका नामक एक जहाज से बरामद की गई थी जिसे 'शिप ऑफ गोल्ड' नाम से भी जाना जाता है।
सितंबर, 1857 दशक में यह जहाज पनामा से न्यूयॉर्क जा रहा था और तभी तूफान में पानी में डूब गया। घटना में 425 लोग मारे गए थे।
1988 में जहाज के मलबे को निकालना शुरू किया गया और इसमें मिली इस जींस को 3 दिसंबर को कैलिफोर्निया गोल्ड मार्केटिंग ग्रुप ने 94 लाख रुपये में नीलाम किया।
अंदाजा
लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी की जींस होने का लगाया जा रहा अंदाजा
नेवादा के रेनो में बेची गई यह जींस गोल्ड रश दौर की 270 कलाकृतियों में से एक है। यह इतनी पुरानी है कि इसके रंग का पता लगाना मुश्किल है।
इस जींस में पांच बटन लगे हुए हैं जिससे अंदाजा लगाया गया है कि यह जींस लेवी स्ट्रॉस द्वारा बेचे जाने वाली पहली जींस थी।
हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि सैन फ्रांसिस्को स्थित लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी ने पहली जींस 1873 में बनाई थी।
खारिज
कंपनी ने अपनी ब्रांड की जींस होने के दावे को किया खारिज
विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ ऐतिहासिक प्रमाणों से ऐसा लगता है कि इस जींस का संबंध लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी के मालिक स्ट्रॉस के साथ है। उस वक्त स्ट्रॉस एक थोक व्यापारी थे और यह जींस उनके द्वारा डिजाइन की गई शुरुआती जींस हो सकती है।
लेवी स्ट्रॉस की तरफ से इस बात को खारिज किया गया है कि यह जींस उनकी कंपनी की है।
हालांकि यह बात साफ है कि इससे पुरानी जींस अभी तक नहीं मिली है।
अन्य मामला
71 लाख रुपये में बिकी थी 142 साल पुरानी दो ब्रांडेड जींस
इससे पहले अमेरिका के न्यू मेक्सिको में डुरंगो विंटेज फेस्टिवल नीलामी में 1880 दशक की लिवाइस ब्रांड की दो जींस 71 लाख रुपये में बिकी थीं।
इन जींस को केल हॉपर्ट ने जिप स्टीवेन्सन के साथ मिलकर खरीदा था। उनका कहना था कि ये जींस बहुत ही दुर्लभ हैं और उन्हें खुशी है कि इतनी पुरानी जींस अब उनके पास हैं।
ये जींस 142 साल पुराने 'गोल्ड रश' दौर की थीं। इन्हें डेनिम आर्कियोलॉजिस्ट माइकल हैरिस ने खोजा था।