Page Loader
71 लाख रुपये में बिकी 142 साल पुरानी लिवाइस ब्रांड की दो जींस, जानें खासियत
अमेरिका में 100 साल से ज्यादा पुरानी लिवाइस जींस लाखों रुपये की बिकी

71 लाख रुपये में बिकी 142 साल पुरानी लिवाइस ब्रांड की दो जींस, जानें खासियत

लेखन गौसिया
Oct 15, 2022
02:10 pm

क्या है खबर?

अभी तक आपने अपने जीवन में 2,000, 5,000, 10,000 या उससे ज्यादा रुपये की नई और बेहतरीन जींस खरीदी होगी। लेकिन क्या आपने किसी को लाखों रुपये की 142 साल पुरानी जींस खरीदते हुए देखा या सुना है। नहीं सुना...तो अब सुन लीजिए। अमेरिका के न्यू मेक्सिको में नीलामी के दौरान 1880 दशक की लिवाइस ब्रेंड की दो जींस 71 लाख रुपये की बिकी है। आइए जानते हैं कि इस जींस में ऐसा क्या खास है?

मामला

क्या है पूरा मामला?

1 अक्टूबर को न्यू मेक्सिको में डुरंगो विंटेज फेस्टिवस नीलामी में ये जींस 71 लाख रुपये की बिकी। इन्हें केल हॉपर्ट ने जिप स्टीवेन्सन के साथ मिलकर खरीदा है। उनका कहना है, "1880 के दशक की ये जींस बहुत ही दुर्लभ है और अब ये हमारे पास है। इतनी पुरानी जींस रखने का एक अलग ही एहसास है। अभी ये जींस पहनने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन सही करवाने के बाद इसे आराम से पहन सकते हैं।"

लिवाइस ब्रांड जींस

डेनिम आर्कियोलॉजिस्ट माइकल हैरिस ने की थी जींस की खोज

नीलामी के दौरान बताया गया कि 142 साल पुरानी लिवाइस ब्रांड की जींस 'गोल्‍ड रश' दौर की हैं। इसे डेनिम आर्कियोलॉजिस्ट माइकल हैरिस ने खोजा था। 1880 दशक की इस जींस की कमर 38 इंच और लंबाई 32 इंच है। जींस में सिंगल बैक पॉकेट और सस्पेंडर बटन दिए गए हैं। इतनी पुरानी जींस होने की वजह से दिखने में ये थोड़ी गंदी लगती है।

कार्यक्रम

डेनिम विशेषज्ञ ब्रिट ईटोन ने किया था फेस्टिवल का आयोजन

चार दिवसीय नीलामी फेस्टिवस का आयोजन पुराने डेनिम विशेषज्ञ ब्रिट ईटोन ने किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की पुरानी वस्तुओं को खोजने की उनकी आदत है। ईटन ने कहा, "मैं चाहता था कि नीलामी में मेरे द्वारा बुक किए गए संगीत कार्यों को कोई टक्कर देने वाला हो। मुझे पता था कि ये जींस प्रमुख आकर्षण होगी। पहले मुझे इसे बेचने का इरादा नहीं था, लेकिन जींस इतनी दुर्लभ थी कि वह तुरंत बिक गई।"

खरीदार

डेनिम जींस के शौकीन हैं स्टीवेन्सन

पुरानी जींस के खरीदार स्टीवेन्सन डेनिम के शौकीन हैं और लगभग तीन दशकों से लॉस एंजिल्स में डेनिम डॉक्टर्स नामक डेनिम रिपेयर की दुकान चलाते हैं। लिवाइस जींस लेने के बाद उन्होंने कहा कि जीवन में इस तरह की जींस उन्हें कभी नहीं मिली। अब, जींस खरीदने के बाद उनकी योजना एक इच्छुक निजी खरीदार को यही जींस वापस बेचने की है। फिलहाल, ये जींस डेनिम डॉक्टर्स दुकान के पास एक सुरक्षा बॉक्स में रखी है।