
दुबई: 2023 में खुलेगा दुनिया का पहला रोबोट कैफे, एक भी इंसान नहीं करेगा काम
क्या है खबर?
तकनीक की दुनिया में कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसके बारे में जानकर हमें बेहद हैरानी होती है।
अभी तक मशीनों ने इंसानों के जीवन में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन अब मशीन और रोबोट्स इंसानों की जगह लेने लगे हैं।
इसी कड़ी में दुबई में अगले साल एक ऐसा कैफे खुलने जा रहा है जिसका संचालन सुपरमॉडल रोबोट करेगा। जी हां, यह दुनिया का सबसे पहला रोबोट कैफे होगा जिसमें एक भी इंसान काम नहीं करेगा।
रोबोट कैफे
'डोना साइबर कैफे' होगा कैफे का नाम
दुबई में 2023 में खुलने वाला दुनिया के पहले सुपरमॉडल रोबोट कैफे का नाम डोना साइबर कैफे होगा और यह पूरी तरह से इंसानों की मदद के बिना चलाया जाएगा।
यह कैफे 24 घंटे खुला रहेगा और इसमें सर्विस देने वाला रोबोट कोई आम रोबोट नहीं, बल्कि सुपरमॉडल रोबोट होगा।
इसके साथ ही यहां कई सेल्फ-सर्विंग आइसक्रीम मशीन और रोबोट आर्म्स द्वारा संचालित कॉफी मशीनें भी होंगी।
हालांकि अभी तक कैफे की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
खासियतें
ग्राहकों की भावनाओं का पता लगाने में सक्षम है सुपरमॉडल रोबोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरमॉडल रोबोट कंपनी से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने के साथ-साथ ग्राहकों को याद रखने में भी सक्षम है।
यह रोबोट ग्राहकों से बातचीत कर सकता है और ग्राहकों को व्यस्त रखने के लिए उन्हें कहानियां भी सुना सकता है।
इसके अलावा यह रोबोट ग्राहकों की भावनाओं का पता लगा सकेगा और इसकी मदद से उनसे रियल टाइम में अच्छी बातचीत करने में सक्षम होगा।
बयान
रोबो-सी2 है सुपरमॉडल रोबोट का नाम
सुपरमॉडल रोबोट के बारे में बात करते हुए डोना साइबर कैफे के निर्माताओं ने बताया, "रोबोट के पुर्जे रूस से आयात किए गए हैं और इस सुपरमॉडल रोबोट का नाम रोबो-सी2 है। इस रोबोट को RDI रोबोटिक्स ने बनाया है।"
सुपरमॉडल रोबोट बनाने वाले क्रिएटर का कहना है कि उन्होंने रोबोट को महिला शक्ल तो दी ही है, लेकिन इसके साथ ही उनके जैसे हाव-भाव और गुण भी रोबोट में डाले गए हैं।
दावा
निर्माताओं का दावा- रोबोट से कारोबार में लाभ मिलेगा
इंसानों जैसी विशेषताओं के अलावा अपनी सिलिकॉन त्वचा और आंखों की वजह से भी रोबो-सी2 इंसानों जैसा दिखाई देता है।
इसके निर्माताओं का दावा है कि इस ह्यूमनॉइड रोबोट से कारोबारों को काफी लाभ मिलेगा और यह पुराने ग्राहकों की संतुष्टि बनाए रखने के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी आकर्षित करेगा।
इंसानों जैसे रोबोट द्वारा संचालित इस कैफे में जाना ग्राहकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सुपरमॉडल रोबोट की झलक
These robots are incredibly realistic!😮 Created with silicone skin. Video credit: 🎥 promobot.robots 👏🏼 pic.twitter.com/6rX6lrC9bp
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) December 13, 2022