डेट पर नहीं आने पर महिला ने पुरुष पर किया करीब 8 लाख रुपये का मुकदमा
डेटिंग रोमांटिक लिंक-अप के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति डेट से चंद मिनट पहले ही आने से मना कर दे। यह कई लोगों के लिए सामान्य बात होगी, लेकिन आज हम जिस महिला की बात करने जा रहे हैं, उसके लिए यह बहुत बड़ी बात है। उसने डेट पर नहीं आने के लिए अपने पार्टनर के खिलाफ आठ लाख रुपये का मुकदमा किया है।
कहां का है यह मामला?
यह मामला अमेरिका के राज्य मिशिगन में रहने वाली क्यूशोंटे शॉर्ट नाम की महिला का है, जिसने रिचर्ड जॉर्डन नामक व्यक्ति पर इसलिए 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) का मुकदमा कर दिया क्योंकि वह डेट पर उससे मिलने नहीं आया। यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है और इसकी कार्यवाही से जुड़ी एक छोटी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में शॉर्ट को जज के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में शॉर्ट ने जॉर्डन पर मुकदमे का कारण बताते हुए कहा, "उसने जानबूझकर मुझे भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया है क्योंकि वह उस डेट पर नहीं आया, जिसकी मैंने योजना बनाई थी।" अदालती कार्यवाही के दौरान शॉर्ट ने जज पर चिल्लाना शुरू कर दिया और यहां तक कि उनके सवालों का जवाब देने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद जॉर्डन ने कहा कि यह मामला जज के लिए 'समय की बर्बादी' है।
जॉर्डन ने क्या कहा?
जॉर्डन ने कहा, "शॉर्ट और मेरे बीच कुछ भी नहीं था। हमने सिर्फ एक डेट प्लान की थी, जिस पर न जाने के कारण मुझ पर 10,000 डॉलर का मुकदमा चलाया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह आपके समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है।" जज ने जवाब दिया, "अगर आपको लगता है कि इसे खारिज कर देना चाहिए तो आपको उचित प्रस्ताव दायर करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको एक प्रस्ताव दायर करना होगा।"
सर्किट कोर्ट में पहुंचा मामला
हालांकि अभी तक इस मामले की कार्यवाही पूरी नहीं हुई है और जज हरमन मरेबल जूनियर ने इस मामले को सर्किट कोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। अमेरिका में जिला कोर्ट से बड़े कोर्ट को सर्किट कोर्ट कहा जाता है।