अमेरिका: इस महिला को है गुरुत्वाकर्षण से एलर्जी, बिस्तर से उठते ही हो जाती हैं बेहोश
दुनिया में लोगों को होने वाली परेशानियां कभी-कभी बहुत अजीबोगरीब होती हैं। ऐसा ही कुछ अमेरिका के मेन स्थित बांगोर में रह रही एक महिला के साथ हुआ है। लिंडिस जॉनसन (28) नाम की इस महिला को गुरुत्वाकर्षण से एलर्जी हो गई है, जिसके चलते उन्हें 23 घंटे तक बिस्तर पर ही लेटे रहना होता है। जमीन पर खड़े होते ही उन्हें चक्कर आने लगते हैं और वे तीन मिनट में ही बेहोश हो जाती हैं।
पहले नौसेना में काम करती थीं जॉनसन
लिंडिस जॉनसन शुरुआत से ऐसी नहीं थीं। वो नौसेना में काम करती थीं और एक्टिव रहती थीं। वो सात साल तक उल्टी, चक्कर, पीठ में दर्द, बेहोशी और पेट के निचले हिस्से में दर्द जैसे लक्षणों से जूझी हैं। पहले उन्हें लगा इन सबका कारण तनाव है। फरवरी, 2022 में उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला, जिसे पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम (PoTS) कहा जाता है। इसमें बैठने या खड़े होने पर हृदय गति में असामान्य वृद्धि हो जाती है।
दिन में 10 बार तक बेहोश हो जाती हैं जॉनसन
जॉनसन को गुरुत्वाकर्षण से ही एलर्जी हो गई है, ये सुनने में बेहद अजीब लगता है। इसके कारण वो दिन में 10 बार तक बेहोश हो जाती हैं। उनके खड़े होते ही उन्हें चक्कर, उल्टी और बेहोशी की शिकायत होने लगती है। लेटे रहने पर उन्हें आराम मिलता है, इसलिए वो 23 घंटे बिस्तर पर ही लेटी रहती हैं। नहाने के लिए भी वो शॉवर चेयर का इस्तेमाल करती हैं। वो घर से बाहर तक नहीं जा सकतीं।
हर काम के लिए पति पर निर्भर रहती हैं जॉनसन
बीमार महसूस करने से रोकने के लिए जॉनसन को अक्सर अपने पैरों को क्रॉस करके बैठने के लिए मजबूर किया जाता है और वो केवल खाने या नहाने के लिए ही उठ सकती हैं। इलाज और बीटाब्लॉकर्स दवाइयों से अब वो दिन में तीन बार तक ही बेहोश होती हैं, लेकिन फिर भी अपने लिए बहुत कुछ नहीं कर सकती हैं। जॉनसन को अपने 30 वर्षीय पति जेम्स पर निर्भर रहना पड़ता है। वही उनकी देखभाल करते हैं।
इस नई जिंदगी में खुद को ढालना पड़ेगा- जॉनसन
जॉनसन कहती हैं कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन वो अपने पति की बहुत आभारी हैं कि वो इस मुश्किल में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक-एक हफ्ते ब्रश नहीं करती, मुझे बहुत अजीब महसूस होता है। मैं लेटती हूं तो अच्छा लगता है, लेकिन जैसे ही खड़ी होने की कोशिश करती हूं तो चक्कर और बेहोशी होने लगती।" उनका कहना है कि उन्हें इस जिंदगी में ढलना होगा और समझौता करना पड़ेगा।
खुद के घर में शिफ्ट होना चाहती हैं जॉनसन
इस बीमारी की वजह से जॉनसन कहीं जा नहीं सकती हैं, इसलिए वो चाहती हैं कि अपने फ्लैट से निकलकर वो खुद के घर में जाएं ताकि कुछ देर तक बाहर समय बिता सकें।