
अमेरिका: कॉलेज छोड़ने की बात छिपाने के लिए लड़की ने रचा खुद के अपहरण का नाटक
क्या है खबर?
पढ़ाई के बीच में कॉलेज छोड़ना एक बड़ा निर्णय होता है, जो माता-पिता को क्रोधित करने का कारण बन सकता है।
इसी क्रोध के डर के कारण किसी के लिए भी यह बताना आसान नहीं है कि उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है।
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में कॉलेज छोड़ने की बात छिपाने के लिए एक 23 वर्षीय छात्रा ने खुद के अपहरण का नाटक रच डाला, जिसकी उसे सजा भी मिली।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
मामला
लड़की ने अपने प्रेमी को किया था अपहरण का मैसेज
यह मामला पेन स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली क्लो स्टीन नामक लड़की का है, जिसने अपने कॉलेज छोड़ने की बात को छिपाने के लिए खुद के ही अपहरण का नाटक किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लो को आखिरी बार 1 मई की शाम को देखा गया था और उसी दिन उसने घर जाते समय अपने प्रेमी को मैसेज भी किया, जिसमें लिखा था कि एक आदमी उसे जबरदस्ती खींचकर कहीं ले जा रहा है।
तलाश
जांच के बाद सड़क किनारे मिली लड़की की कार
यह मैसेज मिलने के बाद प्रेमी ने कई बार क्लो से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला।
बाद में जांच के बाद पता चला कि क्लो की कार उत्तरी ग्रीनगेट रोड के किनारे खड़ी हुई है, लेकिन उसमें क्लो नहीं थी।
कार का पता चलने पर क्लो के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी से क्लो की पूरे राज्य में तलाश शुरू हो गई।
पर्दाफाश
किसी के घर पर सुरक्षित और स्वस्थ मिली क्लो
क्लो की योजना का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस को एक सूचना मिली कि वह जेनेट नामक किसी लड़की के घर पर सुरक्षित और स्वस्थ है। पुलिस तुरंत ही उस घर पर पहुंची और क्लो को सामान्य अवस्था में पाकर दंग रह गई।
राज्य पुलिस के अधिकारी स्टीव लिमानी ने कहा कि पुलिस विभाग को तलाशी अभियान में बहुत पैसा खर्च करना पड़ा, जो पूरी तरह से अनावश्यक था।
पूछताछ
पूछताछ के दौरान सामने आया सच
पूछताछ में पहले क्लो ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात पुरुष ने उसका अपहरण किया था, जिसके पास एक बंदूक भी थी।
पुलिस को पहले से ही संदेह था क्योंकि उन्हें पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से पता चल गया था कि क्लो कुछ समय से कॉलेज नहीं जा रही थी।
कई घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार क्लो ने स्वीकार किया कि उसने कॉलेज न जाने की बात छिपाने के लिए खुद के अपहरण का नाटक किया।