महिला ने अपने कुत्ते की याद में सबसे बड़ी GPS ड्राइंग बनाकर कायम किया विश्व रिकॉर्ड
अमेरिका की क्रिस्टी बेल्मर नामक महिला ने अपने कुत्ते स्लिंकी की याद में साइकिल से दुनिया की सबसे बड़ी GPS ड्राइंग बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बेल्मर ने स्लिंकी के जन्मदिन (1 मई) को 2 महीने की यात्रा शुरू की और लगभग 4,707 किलोमीटर की दूरी तक साइकिल चलाई और इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी GPS ड्राइंग से एक कुत्ते की छवि बनाई। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानें।
बेल्मर ने तोड़ा डेविड श्वेइकर्ट का रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड को बनाकर बेल्मर ने अमेरिका के डेविड श्वेइकर्ट द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो उन्होंने पिछले साल 1,581.2 किलोमीटर की दूरी तक साइकिल चलाकर बनाया था। बेल्मर ने बताया, "इस रिकॉर्ड के लिए मैंने यह पता लगाने के लिए बहुत रचनात्मकता का इस्तेमाल किया कि जगहों को आपस में कैसे जोड़ा जाए कि उनसे GPS ड्राइंग कुत्ते की तरह दिखे।"
बेल्मर की यात्रा में शामिल रहे यूरोप के कई हिस्से
बेल्मर ने नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम से अपनी यात्रा शुरूआत की क्योंकि यहां का रास्ता साइकिल चलाने वालों के लिए अच्छा है। इसके बाद वह पेरिस, ब्रुसेल्स, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और चकिया आदि यूरोप के कई हिस्सों में साइकिल चलाकर अपनी GPS ड्राइंग बनाई। अपनी इस यात्रा के दौरान बेल्मर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें से एक कई जगहों पर भारी बारिश का होना था। इसके कारण उनके तंबू, साइकिल और आंखों को नुकसान पहुंचा।
साल 2022 में बेल्मर ने छोड़ दी थी नौकरी
साल 2022 के अंत में एक इंजीनियर के रूप में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद बेल्मर ने अपने कुछ लक्ष्यों को पूरा करने का फैसला किया, जिसमें पहले प्रशांत महासागर के तट वाले राजमार्ग पर साइकिल चलाना, फिर पूरे अमेरिका में और पुर्तगाल के पश्चिमी तट से स्पेन के पूर्वी तट तक साइकिल चलाना शामिल है। बेल्मर अपने कुछ लक्ष्यों को पूरा कर चुकी हैं और बाकियों को पूरा करने की तैयारी में लगी हैं।
रिकॉर्ड बनाकर बहुत खुश हैं बेल्मर
गिनीज बुक के मुताबिक, बेल्मर ने बताया कि चोट लगने के कारण वह अपने रिकॉर्ड प्रयास की तैयारी के लिए ज्यादा प्रशिक्षण नहीं कर पाई थी, इसलिए अब सफलतापूर्वक रिकॉर्ड तोड़कर वह खुश हैं। उन्होंने आगे यह कहा, "यह रिकॉर्ड एक सपना सच होने जैसा है। मुझे याद है जब मैं ऐसे कई लोगों से मिली, जिन्होंने पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया था और मैंने भी इसे हासिल करने की इच्छा रखी थी।"