इंग्लैंड: लगभग 2,000 रुपये में खरीदा गया था ब्रोच, अब 13 लाख में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
नीलामी में कोई भी वस्तु अपनी मूल कीमत से ज्यादा की बिकती है, ऐसी ही एक नीलामी हाल ही में इंग्लैंड के गिल्डिंग्स नीलामी घर में होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1988 में एक ब्रिटिश एंटीक स्टोर से लगभग 2,000 रुपये में एक ब्रोच खरीदा गया था, जिसकी अब नीलामी होने वाली है। उम्मीद है कि नीलामी में यह ब्रोच 13 लाख रुपये में बिक सकता है।
आइये आपको इसके पीछे का राज बताते हैं।
नीलामी
कैसा है नीलामी में बिकने वाला ब्रोच?
नीलामी में बिकने वाला ब्रोच चांदी, लापीस लाजुली, मैलाकाइट और मूंगा से बना हुआ है।
इसका आकार गोल है और इसके बीच में एक क्रॉस है।
इस ब्रोच को 30 साल पहले रोम निवासी फ्लोरा स्टील नामक महिला ने ब्रिटिश एंटीक स्टोर से मात्र 2,000 रुपये में खरीदा था।
उस समय फ्लोरा नहीं जानती थीं कि ब्रोच को डिजाइनर और वास्तुकार विलियम बर्गेस ने डिजाइन किया है, जिनका काम आज लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में प्रदर्शित है।
बयान
फ्लोरा ने क्या कहा?
फ्लोरा ने बताया, "मुझे नहीं पता था कि ब्रोच एक दुर्लभ खजाना है। एक दिन मैं 'एंटीक्स रोड शो' नामक टीवी कार्यक्रम का एक एपिसोड देख रही थी, जिसमें मैंने हुबहू ऐसा ही ब्रोच देखा। वह एपिसोड बर्गेस के डिजाइनों पर आधारित था, जिसके बाद मैंने उनके डिजाइन्स देखने के लिए संग्रहालय का दौरा करने का फैसला किया।"
उन्होंने आगे कहा, "संग्रहालय से मुझे पता चला कि मेरे पास जो ब्रोच है, वह उनके ही डिजाइन्स में से एक है।"
बयान
"तीसरी बार डिजाइनर बर्गेस के ब्रोच की हो रही नीलामी"
नीलामी घर के निदेशक विल गिल्डिंग ने बताया कि फ्लोरा के पास जो ब्रोच है, वह स्पष्ट रूप से बर्गेस द्वारा ही डिजाइन किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, "यह नीलामी घर में लाए जाने वाले बर्गेस के ब्रोचों में से तीसरा ब्रोच है। यह वाकई अद्भुत है और मुझे लगातार बर्गेस के ब्रोच को बाजार में पेश करने पर गर्व महसूस हो रहा है।"
अन्य मामला
4,000 रुपये में खरीदी कुर्सी 82 लाख रुपये में बिकी
इससे पहले अमेरिका में एक नीलामी हुई थी, जिसमें जस्टिन मिलर नामक व्यक्ति ने नीलामी घर को एक कुर्सी नीलाम करने के लिए दी थी।
जस्टिन ने इस पुरानी और फटी हुई चमड़े की कुर्सी को मात्र 4,000 रुपये में खरीदा था, लेकिन नीलामी में यह कुर्सी 82.44 लाख रुपये में बिकी, जिससे सभी हैरान रह गए।
दरअसल, यह कुर्सी 1935 में फ्रिट्स हेनिंग्सन द्वारा डिजाइन की गई थी, जिसका आकार काफी दिलचस्प और दुर्लभ है।