अमेरिका: 4,000 रुपये में खरीदी गई पुरानी कुर्सी नीलामी में 82 लाख रुपये में बिकी
क्या है खबर?
नीलामी में अकसर ऐसी खास चीजें मिलती हैं, जो भले ही आपको दिखने में आम लगे, लेकिन उनकी बोली लाखों-करोड़ों रुपये में लगती है।
इसी कड़ी में गत बुधवार को हुई एक नीलामी में एक पुरानी चमड़े की कुर्सी 82 लाख से अधिक रुपये में नीलाम हुई है।
हैरान करने वाली बात है कि अमेरिका निवासी जिस व्यक्ति ने नीलामी अधिकारियों को ये कुर्सी नीलामी के लिए दी थी, उसने इस कुर्सी को मात्र 4,000 रुपये में खरीदी थी।
मामला
मिलर को पहली नजर में ही दुर्लभ लगा कुर्सी का आकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स निवासी 33 वर्षीय जस्टिन मिलर ने फरवरी में फेसबुक मार्केटप्लेस से 4,122 रुपये में एक पुरानी और फटी हुई चमड़े की कुर्सी खरीदी थी।
उन्होंने एक पोस्ट के जरिये बताया कि जब उन्होंने पहली बार इस कुर्सी को देखा तो उन्हें चमड़े का रंग बहुत पसंद आया और उन्हें लगा कि इसका आकार काफी दिलचस्प और दुर्लभ है, इसलिए उन्होंने इस कुर्सी को खरीद लिया।
नीलामी
मिलर ने कुर्सी बेचने के लिए सोथबी नीलामी से किया संपर्क
मिलर के मुताबिक, उन्हें विशेष वस्तुएं की पहचान है और उनकी आंखों को जो अच्छा लगता है वह उसे खरीदकर वापस बेच देते हैं। ऐसे में चमड़ी की कुर्सी खरीदने के बाद उन्होंने सोथबी नीलामी के विशेषज्ञों के साथ संपर्क किया।
जांच के बाद उन्होंने बताया कि यह कुर्सी 1935 में फ्रिट्स हेनिंग्सन द्वारा डिजाइन की गई है। इसके अलावा उन्होंने अनुमान लगाया कि नीलामी में कुर्सी की कीमत 24 लाख से 41 लाख रुपये तक लग सकती है।
कीमत
नीलामी में लगातार बढ़ती गई कुर्सी की कीमत
मिलर ने कुर्सी की नीलामी को लाइव रिकॉर्ड किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने टिक-टॉक अकाउंट पर भी साझा किया है।
कुर्सी की बोली 23 लाख रुपये से शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे इसकी कीमत बढ़ती ही चली गई।
अंत में इसकी कीमत 70.07 लाख रुपये तक पहुंचकर रुक गई, जिसके बाद अतिरिक्त चार्ज मिलाकर यह कुर्सी 82.44 लाख रुपये में बिकी।
यह देखकर मिलर काफी हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने भी इतनी राशि का अंदाजा नहीं लगाया था।
बयान
कुर्सी की नीलामी से खुश हैं सोथबी के प्रमुख
नीलामी के बाद सोथबी के प्रमुख कैरिना विलिंगर ने बताया कि वे मिलर की कुर्सी की नीलामी से बेहद खुश हैं।
उन्होंने आगे कहा, "जब से मिलर ने अपनी कुर्सी को बेचने के लिए सोथबी से संपर्क किया है, हमें उनकी खोजी हुई विशेष वस्तु के बारे में जानने में बहुत मजा आया। यह कुर्सी फ्रिट्स हेनिंग्सन द्वारा डिजाइन की गई है और अब तक बनाई गई 50 कुर्सियों में से एक है।"