अमेरिका: आदमी ने अजनबी महिला को बताया रिश्ता टूटने की वजह, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
अमेरिका की रहने वाली एक महिला को अपने पड़ोसी के कारण एक विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा है।
पड़ोसी ने महिला पर उसकी शादी तोड़ने का आरोप लगाया है, जबकि उसकी महिला से न तो कभी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात हुई थी और न ही कभी बातचीत।
व्यक्ति का कहना है कि वह अपनी आंखें उस पर से नहीं हटा पाता है, जिस कारण उसका रिश्ता तलाक की कगार पर है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मामला
पड़ोसी ने महिला के कपड़ों को बताया अनुचित
रेडिट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 31 वर्षीय महिला का है।
महिला ने बताया कि उसे आस-पड़ोस में घूमने की आदत थी, लेकिन एक दिन उसके पड़ोसी ने उसे रोका और उससे कुछ बातचीत की।
उसने आगे बताया, "मेरे पड़ोसी ने अपनी शादी में तनाव के बारे में मुझसे बात की और बताया कि मैं अनुचित कपड़े जैसे लेगिंग्स और शॉर्ट्स में उनके घर के आगे से लगातार निकलती थी और उस दौरान उसका ध्यान मेरे पर रहता था।"
शिकायत
पड़ोसी ने महिला पर लगाए कई तरह के आरोप
महिला ने बताया कि उनके पड़ोसी ने कहा कि उसे चीटिंग और फ्लर्ट करने की आदत नहीं है। ऐसे में वह उसे बहकाने की कोशिश करना बंद कर दे।
महिला ने कहा, "उसने मुझसे कहा कि मुझे तुरंत सभी प्रयासों को रोक देना चाहिए क्योंकि यह उसके और उसकी पत्नी के रिश्तों को खराब कर रहा है। तब मैं पूरी तरह से सदमे में थी, जबिक मैंने उस शख्स से कभी एक शब्द भी नहीं कहा था।"
बयान
घटना ने महिला को किया परेशान
महिला ने यह भी कहा, "मुझे नहीं लगता था कि मैं नियमित रूप से अनुचित तरीके से कपड़े पहन रही थी।"
घटना ने महिला को झकझोर कर रख दिया, वहीं दोबारा उस शख्स से मिलने से बचने के लिए उसने अपना आवागमन का रास्ता भी बदल लिया है।
जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
वायरस
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "घूमने के लिए ये पूरी तरह से सामान्य चीजें हैं और आप अपने पड़ोस में चल रहे हैं, जिसे करने का आपको पूरा अधिकार है।"
एक अन्य यूजर ने कहा, " यह आदमी आपको घूरते हुए पकड़ा गया होगा तो उसकी पत्नी उससे ईर्ष्या करती होगी। हर तरह से गलती उसकी है, आप की नहीं। बस अपना काम करते रहो क्योंकि इन मूर्खों के पास और कोई काम नहीं है।"