
महिला वेटर को एक व्यक्ति ने दी लाखों रुपये की टिप, जानिए कारण
क्या है खबर?
मेहनत का फल मीठा होता है और यह बात एक वेटर पर बिल्कुल सटीक बैठती है।
दरअसल, अमेरिका के एक कैफे में एक व्यक्ति खाना खाने के लिए आया था और खाने का भुगतान करते समय उसने मैरिआना लैंबर्ट नाम की एक महिला वेटर को टिप के रूप में ढाई लाख रुपये दिए, जो कि उसके खाने की कीमत से कई सौ गुना ज्यादा थे।
हैरान हो गए ना! चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
यह मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में मौजूद अल्फ्रेडो पिज्जा कैफे का है। यहां वेटर मैरिआना लैंबर्ट ने एक शख्स को उसके ऑर्डर का बिल दिया जो 1038 रुपये था।
हालांकि वह शख्स लैंबर्ट की सर्विस से इतना प्रसन्न हुआ कि उसने लैंबर्ट को 2 लाख 39 हजार रुपये टिप के तौर पर दे दिए।
ऐसी टिप पाकर लैंबर्ट बहुत हैरान रह गईं क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें एक बार में कोई इतनी टिप दे सकता है।
बयान
टिप से कम हुआ लैंबर्ट का वित्तीय तनाव
अल्फ्रेडो के मैनेजर मैट मार्टिनी ने कहा, "लैंबर्ट को जीसस क्राइस्ट के नाम पर टिप देने वाले व्यक्ति का नाम एरिक स्मिथ है, जो 'टिप्स फॉर जीसस' नामक सोशल मीडिया ग्रुप का सदस्य है।"
वहीं लैंबर्ट का कहना है कि वह हाई स्कूल पास करने के बाद से वेटर का काम कर रही हैं और तब से लेकर अब तक उसे किसी ने ऐसी टिप नहीं दी है।
यह टिप अब उसके वित्तीय तनाव को कम करने में मदद करेगी।
अन्य मामला
पहले भी एक महिला वेटर को मिल चुकी है लाखों रुपये की टिप
यह पहली बार नहीं हुआ है कि किसी ने महिला वेटर को टिप में लाखों रुपये दिए हो, इससे पहले साल 2018 में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।
तब वाशिंगटन के चेहलिस में स्थित रिब आई रेस्टोरेंट में काम करने वाली मिशेल बोझमन नामक महिला वेटर को उसकी अच्छी सर्विस के बदले एक कपल ने दो लाख रुपये की टिप दी थी, जबकि उनका बिल 3,000 रुपये का था।