क्या आपने ट्राई की 24 कैरेट वाले 'सोने की कुल्फी'? जानिए अनोखी कुल्फी की कीमत
गर्मियों में लोगों को कुल्फी खाना बेहद पसंद होता है। बाजार में मलाई कुल्फी, पिस्ता कुल्फी और मैंगो कुल्फी जैसी कई किस्म की कुल्फी मौजूद हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्ट्रीट विक्रेता सोने की कुल्फी बेचता है। जी हां, यह विक्रेता 24 कैरेट सोने की पत्ती में कुल्फी को लपेटकर ग्राहकों को बेचता है। सोने की कुल्फी बेचते हुए विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
विक्रेता खुद सोने के गहने पहनकर बेचता है 'गोल्ड कुल्फी'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mammi_ka_dhaba नामक एक यूजर ने गोल्ड कुल्फी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में विक्रेता खुद सोने की ढेर सारी चेन, अंगूठियां और कंगन पहनकर गोल्ड कुल्फी बेचते हुए दिख रहा है। वीडियो की शुरुआत में विक्रेता ने आइसक्रीम फ्रीजर से एक कुल्फी स्टिक निकालकर उसका रैपर निकाल दिया। इसके बाद उसने कुल्फी को 24 कैरेट सोने की पत्ती में लपेटकर ग्राहक को दे दिया।
क्या है अनोखी कुल्फी की कीमत?
रिपोर्ट्स का मुताबिक, विक्रेता इंदौर के सर्राफा बाजार में प्रकाश कुल्फी पर गोल्ड कुल्फी बेचता है और इसकी कीमत 351 रुपये है। इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब 40,000 लोगों ने इसे लाइक किया है।
यहां देखिए 24 कैरेट सोने से लिपटी कुल्फी का वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने कही ये बातें
कुल्फी को सोने से लपेटने का विचार भले ही आकर्षक हो सकता है, लेकिन इंटरनेट पर गोल्ड कुल्फी का वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अलग राय दी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ पैसों की बर्बादी है और कुछ नहीं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पूरी तरह से बेकार है यह वीडियो। लूट रहे हैं बस।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि उम्मीद है कि कोई विक्रेता को नहीं लूटेगा।
लखनऊ में मिलती है 21 कैरेट सोने की चाय
इससे पहले @eattwithsid नामक एक फूड ब्लॉगर ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में स्थित एक अनोखी चाय की स्टॉल का वीडियो शेयर किया था। स्टॉल का नाम '21 कैरेट चाय' है और नारा 'बेहतरीन चाय से भी बेहतरीन' है। वीडियो में एक कप में चाय छानकर उसके ऊपर कुछ क्रीम या मलाई डाली जाती है और फिर उसके ऊपर सोने की चौकोर पत्ती रख दी जाती है।