अमेरिका: 7 साल से खरीद रहा था एक ही नंबर का लॉटरी टिकट, अब जीता जैकपॉट
क्या है खबर?
कहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है। हाल ही में एक व्यक्ति ने इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
उसने लगातार 7 वर्षों तक एक नंबर के सेट के साथ लॉटरी खेली और लंबे समय तक धैर्य रखने के बाद अब आखिरकार जैकपॉट अपने नाम कर लिया।
लॉटरी आयोजन लकी फॉर लाइफ ड्राइंग में पॉल कॉडिल नामक व्यक्ति ने अपने परिवार की जन्मतिथि संख्याओं का उपयोग किया था।
आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लॉटरी
पॉल ने 25,000 डॉलर की जीती लॉटरी
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के शहर विंस्टन सलेम में रहने वाले पॉल ने लॉटरी से प्रति वर्ष 25,000 डॉलर यानी 20,81,787 लाख रुपये का पुरस्कार जीता।
UPI की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल ने बताया कि लकी फॉर लाइफ ड्राइंग की लॉटरी शुरू होने के बाद से वह हर दिन एक नंबर से खेला।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था और शुरू में उन्हें लगा कि यह कोई सिस्टम की गलती हो सकती है।
टिकट
हर दिन 2 डॉलर की टिकट खरीदता थे पॉल
नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के अनुसार, पॉल ने कर्नर्सविले में वेस्ट माउंटेन स्ट्रीट पर 1 स्टॉप से 2 डॉलर यानी 166 रुपये का टिकट खरीदा। उन्होंने शुक्रवार (11 अगस्त) की ड्राइंग में शामिल लकी ड्रा की सभी 5 सफेद गेंदों का मिलान करके अपना पुरस्कार जीता।
बता दें कि पॉल नार्थ कैरोलिना के उन 2 खिलाड़ियों में से एक रहें, जिन्होंने ड्राइंग में सभी 5 सफेद गेंदों का मिलान किया।
विकल्प
पॉल को लॉटरी पुरस्कार के मिले थे 2 विकल्प
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल ने बताया कि उन्होंने पहले ही योजना बना ली थी कि वह अपनी जीत का उपयोग कैसे करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "मैं अब अपने घर का भुगतान कर सकता हूं।"
कॉडिल ने सोमवार यानी 14 अगस्त को अपने पुरस्कार की पुष्टी की और उसके पास अपने शेष जीवन के लिए प्रति वर्ष 25,000 डॉलर या 3,90,000 डॉलर एकमुश्त राशि प्राप्त करने का विकल्प था। इसमें इसे उन्होंने 25,000 डॉलर का विकल्प चुना।
अन्य मामला
10 सालों से एक ही नंबर की लॉटरी खरीदने वाले व्यक्ति ने जीते लाखों रुपये
इसी साल जून में 10 सालों से अधिक समय से एक ही नंबर से लॉटरी टिकट खरीदने वाले अमेरिकी व्यक्ति ने 40.98 लाख रुपये का शीर्ष पुरस्कार जीता था।
व्यक्ति ने 5, 6, 8, 23 और 30 के अपने भाग्यशाली अंक संयोजन के साथ 40.98 लाख रुपये का शीर्ष पुरस्कार अपने नाम किया था।
विजेता ने बताया था कि वह अपनी पुरस्कार राशि से कुछ बिलों का भुगतान करेंगे और कुछ बची हुई राशि को बचत में डाल देंगे।