यह अमेरिकी कंपनी आपके घर में 100 कॉकरोच छोड़ने के लिए देगी 1.5 लाख रुपये
अगर घर में कहीं भी एक कॉकरोच दिख जाता है तो लोग उसे मारने या फिर घर से दूर करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन एक अमेरिकी कंपनी एक ऐसा ऑफर दे रही है, जिसके बारे में सुन आप हैरान जाएंगे। दरअसल, एक पेस्ट कंट्रोल कंपनी अपने एक शोध के चलते लोगों को अपने घर में 100 कॉकरोच पालने के बदले 1.5 लाख रुपये देने का ऑफर प्रदान कर रही है। आइए पूरी खबर जानें।
इस वजह से कंपनी ने पेश किया अजीबोगरीब ऑफर
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की एक पेस्ट कंट्रोल कंपनी ने इस अजीबोगरीब ऑफर की पेशकश की है क्योंकि वह कॉकरोच को मारने वाली एक दवा पर शोध करना चाहती है। इसके लिए उसने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है कि जो लोग घरों में कॉकरोच रखने के लिए सहमत हैं, उनको 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह पांच-छह लोगों की तलाश में है, जो अपने घरों में 100 कॉकरोच छोड़े जाने के लिए तैयार है।
कंपनी ने प्रतिभागियों के लिए रखीं कुछ शर्तें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि उनका शोध लगभग एक महीने तक चलेगा और कंपनी पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करके कॉकरोच को हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल प्रोफेशनल को भेजेगी। हालांकि, कंपनी की कुछ शर्तें हैं, जिन्हें प्रतिभागियों को पूरा करना होगा। इसके लिए घर के मालिक को लिखित स्वीकृति देनी और उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उसका घर अमेरिका में होना चाहिए।
नहीं कर पाएंगे अन्य पेस्ट कंट्रोल का इस्तेमाल
कंपनी की शर्तों में यह भी कहा गया है कि एक महीने की अवधि के दौरान घर के मालिकों को किसी भी तरह की पेस्ट कंट्रोल से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। हालांकि, अगर नई दवा एक महीने की अवधि के अंत तक कॉकरोच का सफाया नहीं कर पाती है तो कंपनी अन्य विकल्पों के जरिए उनके घर से सारे कॉकरोच का सफाया करेगी।
अन्य पेस्ट कंट्रोल कंपनी ने बताई अमेरिकी कॉकरोच से जुड़ी बातें
पेस्टवर्ल्ड के अनुसार, "अमेरिकी कॉकरोच के शेल्स कठोर होते हैं और ये अपने लचीलेपन के साथ-साथ जिस गति से प्रजनन करते हैं, उससे छुटकारा पाना मुश्किल है।" न्यू यॉर्क की कीट प्रबंधन कंपनी पेस्टेक के अनुसार, एक अमेरिकी मादा कॉकरोच अपने चरम पर एक सप्ताह में दो अंडे पैदा कर सकती है। प्रत्येक सप्ताह में लगभग 16 अंडे होते हैं, जो 24 से 38 दिनों के बीच में आते हैं।