वजन घटाने वाले इंजेक्शन से महिला को हो गई जीवनभर दस्त की समस्या, मुश्किल में कंपनी
क्या है खबर?
कई लोग वजन कम करने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन आगे चलकर इनसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अज्ञात महिला ओजेम्पिक नामक वजन घटाने वाली दवा का इंजेक्शन लेती थी, जिसके कारण उसे गैस्ट्रोपेरेसिस नामक बीमारी हो गई है।
इसके कारण महिला को जीवनभर दस्त की समस्या का सामना भी करना पड़ेगा।
ऐसे में महिला ने दवा कंपनी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
मामला
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने नवंबर में ओजेम्पिक दवा की मूल कंपनी नोवो नॉर्डिस्क और सहयोगी दवा वेगोवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
महिला ने दावा किया है कि इस दवा के इंजेक्शन के कारण गैस्ट्रोपेरेसिस होता है।
यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें पेट की मांसपेशियों की सहज गति प्रभावित होती है। इससे मतली, सूजन, उल्टी, वजन कम होना, कुपोषण और गंभीर पेट दर्द की समस्या होती है।
बयान
इलाज के बाद भी महिला को हमेशा महसूस होता रहेगा दर्द
महिला का कहना है कि ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने के बाद उसे जीवनभर आंत की समस्या होने का पता चला, जिसके बाद इलाज के लिए उसका 8 घंटे का ऑपरेशन हुआ।
वैसे तो महिला का ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसे जीवनभर दर्द रहेगा और दस्त की समस्या रहेगी।
इसके बाद महिला ने नोवो नॉर्डिस्क पर आरोप लगाया कि उन्होंने दवाओं की पैकेजिंग पर गैस्ट्रोपेरसिस के खतरे के बारे में ठीक से चेतावनी नहीं दी।
जानकारी
मधुमेह रोगियों के लिए बनाई गई थी दवाएं
ओजेम्पिक और वेगोवी, दोनों दवाएं टाइप 2 मधुमेह वालों के लिए बनाई गई थी, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने मरीजों को वजन घटाने के लिए भी ये दवाएं देनी शुरू कर दीं।
इन दवाओं का इंजेक्शन हर हफ्ते एक बार पेट, जांघ या हाथ में लगवाया जाता है, जिससे सेमाग्लूटाइड्स होता का उत्पादन होता है। यह ब्लड शुगर का स्तर ज्यादा होने पर अग्न्याशय को सही मात्रा में इंसुलिन जारी करने में मदद करता है।
जानकारी
इन दवाइयों से अन्य लोगों को भी हुई गंभीर समस्याएं
जानकारी के मुताबिक, इन दवाओं के इंजेक्शन से लोगों को बहुत जल्दी पतला होने में मदद मिली है, लेकिन इससे उन्हें कई गंभीर दुष्प्रभाव भी हुए।
इसके लिए 3-4 अन्य लोग नोवो नॉर्डिस्क के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर चुके हैं।
कानूनी दस्तावेजों के मुताबिक, एक महिला जिसने ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया था, उसे भी गैस्ट्रोपेरसिस की समस्या हो गई थी। उसे इसके निदान के कारण इतनी उल्टी हुई कि उसके कुछ दांत ही गिर गए।