न्यूजीलैंड: यह अनोखा घूमने वाला घर होने जा रहा है नीलाम, करोड़ों में है कीमत
क्या है खबर?
आमतौर पर घर स्थिर होते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक अनोखा घूमने वाला घर है। अब नीलामी में आने के कारण चर्चा का विषय बन गया है।
इस घर का नाम लाइटहाउस है और 35 साल पहले इसका निर्माण डॉन डुनिक नामक इंजीनियर ने किया था।
यह घर तटीय माराताई पहाड़ी पर 2 मीटर चौड़े बेलनाकार स्टील बेस के ऊपर स्थित है, जिसके कारण यह घूमता है।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
घर
33 मिनट में एक चक्कर लगता है यह घर
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबित, डॉन ने बताया कि यह आलीशान घर 33 मिनट में एक पूरा चक्कर लगाता है, जिस वजह से इसमें रहने वाले लोगों को तरह-तरह के नजारे देखने के साथ ही सूर्यास्त और सूर्योदय को देखने का मौका मिल सकता है।
उन्होंने आगे यह भी कहा, "अगर रात में तूफान आता है और आप इससे अपनी नींद को खराब नहीं करना चाहते हैं तो इसे घूमा लें, जिससे आपका शयनकक्ष दूसरी तरफ हो जाएगा।"
बयान
प्राकृतिक आपदाओं से भी सुरक्षित रख सकता है यह घर- डॉन
डॉन ने यह भी बताया कि इस 3 कमरे वाले घर को बनाना आसान नहीं था क्योंकि उनका लक्ष्य ऐसा डिजाइन बनाना था, जो पानी, बिजली और सीवेज पाइपिंग जैसी आवश्यक सेवाओं को प्रभावित किए बिना घूम सके। कड़ी मेहनत के बाद वे इसे बनाने में कामयाब रहें।
उन्होंने यह भी बताया कि यह घर खुद को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में भी सक्षम है। इसका मतलब इस घर में व्यक्ति एकदम सुरक्षित है।
नीलामी
लगभग 8 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है यह घर
इस घर की नीलामी सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी द्वारा नीलाम किया जा रहा है।
नीलामीघर के अधिकारी कैरोलिन हैनसन के मुताबिक, इस घर को लगभग 8 करोड़ रुपये में और टेंडर प्रक्रिया द्वारा बेचा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सप्ताह नीलामी के लिए सूचीबद्ध होने के बाद से इस घर ने दुनियाभर के कई लोगों को आकर्षित किया है। खासतौर से स्थानीय लोगों ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है।
जानकारी
साल 2016 में किराए पर दिया गया था यह घर
स्थानीय अखबार NZ हेराल्ड द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में इस अनोखे घर को प्रति सप्ताह के हिसाब से लगभग 34,390 रुपये में किराए पर दिया गया था।
डॉन ने बताया कि इस घर में कई ऐसी लग्जरी सुविधाएं हैं, जो इसकी कीमत बढ़ाती हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें एक ऐसा सेंसर लगा है, जो तूफान का आभास कर सकता है। इसके अतिरिक्त घर की कांच की दीवारों में जेट लगे हैं, जो उन्हें साफ रखते हैं।