
महान बेसबॉल खिलाड़ी विली मेस के शॉर्ट्स की होने वाली है नीलामी, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
विली मेस अमेरिका के महान बेसबॉल खिलाड़ी थे, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वह 1950 के दशक से 1970 के दशक तक न्यूयॉर्क जायंट्स और सैन फ्रांसिस्को जायंट्स के लिए खेलते थे। उन्हें बेसबॉल के इतिहास के सबसे महान ऑल-राउंड खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। अब मेस की एक बेहद विचित्र वस्तु नीलामी के लिए उपलब्ध होने वाली है। दरअसल, जल्द ही उनके शॉर्ट्स को नीलामी में बेचा जाएगा।
नीलामी
कब और कहां होगी नीलामी?
मेस ने इन बॉक्सर शॉर्ट्स को लंबे समय तक पहना था और उनपर उनके हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। इस अंडर गारमेंट की नीलामी का आयोजन 'लेलैंड्स समर क्लासिक ऑक्शन्स' नामक नीलामीघर द्वारा करवाया जा रहा है। यह हैन्स नाम की कपड़ों वाली कंपनी के शॉर्ट्स हैं, जिनका रंग सफेद है। इसे खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले लोग इसे हासिल करने के लिए 16 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। अब तक इसकी बोली 10,900 रुपये तक पहुंची है।
शॉर्ट्स
छोटे साइज के शॉर्ट्स पहनते थे मेस
नीलामी के लिए उपलब्ध शॉर्ट्स पर लगे इलास्टिक बैंड के पीछे हैन्स का टैग लगा है। इसपर मशीन प्रिंटिंग की गई है और 30/32 कमर के लिए साइज S (छोटा) लिखा हुआ है। टैग से यह भी पता चलता है कि शॉर्ट्स 100 प्रतिशत कॉटन से बने हैं। शॉर्ट्स के दोनों पैरों की लंबाई इलास्टिक बैंड से लेकर पैर के नीचे तक 12 फीट है। इलास्टिक के सामने की ओर '24 मई 24' और पीछे की तरफ '24' लिखा है।
विवरण
अभी भी अच्छी स्थिति में है यह शॉर्ट्स
शॉर्ट्स की अंदर वाली इलास्टिक पर मेस ने नीले मार्कर से हस्ताक्षर किए हैं। इस कारण यह साधारण परिधान भी खास बन गया है। हस्ताक्षर के कुछ हिस्से स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, लेकिन वह थोड़ा-थोड़ा हल्का हो गया है। शॉर्ट्स को देखकर पता चलता है कि उसे बहुत पहना गया है, लेकिन वह अच्छी स्थिति में है। शॉर्ट्स के विवरण में लिखा गया, "याद रखें, यह सिर्फ एक अंडरवियर नहीं है। यह विली मेस की अंडरवियर है।"
मेस
18 जून 2024 को दुनिया को अलविदा कह गए थे मेस
शॉर्ट्स के विवरण में आगे लिखा गया, "अगर आप अपने खेल संग्रह में कुछ अनोखा जोड़ना चाहते हैं। कुछ ऐसा, जो आपके दोस्तों के पास नहीं होगा। कुछ ऐसा, जो दिलचस्पी पैदा करे और मजेदार बातचीत को जन्म दे तो यह शॉर्ट्स खरीदें!" बता दें कि मेस को अपने कार्यकाल के दौरान 2 MVP जीतने के बाद हॉल ऑफ फेम के लिए चुना गया था। 18 जून 2024 को दिल की धड़कन रुकने के कारण उनका देहांत हो गया था।